Top News

दमोह उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित दोनों दलों के 109 नेता संक्रमित

मध्य प्रदेश के दमोह में उपचुनाव का प्रचार-प्रसार थमते ही यहां कोरोना संक्रमित मिलना शुरू हो गए हैं। 15 अप्रैल को यहां संक्रमितों का आंकड़ा 128 पर पहुंच गया। यही नहीं 2 दिन पहले कांग्रेस की ओर से प्रचार करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की कोरोना रिपोर्ट भी शुक्रवार को पॉजिटिव आ गई है। इसके पहले तबियत खराब होते देख पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़ दिल्ली रवाना हो गए थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल अपने दिल्ली निवास पर क्वारंटीन में हूं। कृपया इस दौरान मेरे संपर्क में आए सभी लोग खुद को आइसोलेशन में रखकर अपनी सेहत से संबंधित सभी सतर्कता बरतें। 

राठौर ने की संपर्क में आए लोगों से क्वारंटीन होने की अपील : 
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने इसी संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता और अन्य लोगों से अपील करते हुए लिखा है कि मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हों, वे होम क्वारेंटाइन हो जाएं, क्योंकि मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

चुनाव थमते ही भाजपा और कांग्रेस के नेताओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। अब तक दोनों ही दलों के 109 नेता कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। दमोह उपचुनाव के दौरान प्रचार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर होते ही लोगों में इसके प्रति आक्रोश के भाव देखने को मिल रहे थे। चुनाव के बाद संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने के कारण लोगों में आक्रोश है।

चुनाव प्रचार में दोनों ही दलों ने नहीं छोड़ी कोई कसर :
एक और जहां उपचुनाव के कारण लोग आक्रोशित हो रहे थे। वहीं दूसरी और चुनाव में प्रचार-प्रसार करने में दोनों ही दलों ने कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरे उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से लेकर बीजेपी-कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं ने दमोह में डेरा डाला। इस दौरान पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कोविड प्रोटोकॉल को दरकिनार कर भीड़ जुटाई गई।

इस दौरान पूरे प्रदेश में बिगड़ते हालातों को देख कोरोना कर्फ्यू लगाया गया, इसके बावजूद दमोह में प्रशासन ने एक भी पाबंदी नहीं लगाई।

कांग्रेस प्रत्याशी भी संक्रमित : 
लगातार सामने आ रहे संक्रमितों में उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन का नाम भी जुड़ गया है। उनकी बेटी पारुल ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करते हुए उनके संक्रमित होने की पोस्ट शेयर की।

उनके अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा समेत कई कांग्रेसी नेता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वहीं भाजपा के जतारा विधायक और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हरिशंकर खटीक, निवाड़ी जिला अध्यक्ष अखिलेश अयाची, पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव, टीकमगढ़ बीजेपी के महामंत्री अभिषेक खरे समेत 100 से ज्यादा नेता संक्रमित हो चुके हैं।

दमोह में 3 दिन में मिले 625 संक्रमित : 
दमोह में चुनाव प्रचार थमने के बाद से  15 अप्रैल तक 625 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस दौरान 2 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 2,988 पर पहुंच गए हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp