IPL 2023

Rajasthan royals vs Punjab Kings: धवन के शॉट ने इस खिलाड़ी को किया गंभीर चोटिल, यहां गेंद लगने से लौटे पवेलियन!!

Rajsthan royals vs Punjab Kings

Rajasthan royals vs Punjab Kings: आईपीएल 2023 के कल के मैच राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच एक घटना घटिल हो गई। यह मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला गया। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने एक शॉट ऐसा खेला जिससे एक प्लेयर को गेंद लग गई और वह चोटिल हो गया।

पंजाब किंग्स की पारी का 11वां ओवर आर अश्विन कर रहे थे। इस ओवर की पहली गेंद पर शिखर धवन ने तेज शॉट खेला। वहीं, दूसरे छोर पर भानुका राजपक्षे इस शॉट से बच नहीं सके और गंभीर तौर पर चोटिल हो गए।

भानुका की चोट देखकर फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। चोट इतनी गंभीर थी, कि भानुका राजपक्षे को वापस पवेलियन का रास्ता देखना पड़ा।  (Rajasthan royals vs Punjab Kings)

पहले मैच में अच्छी पारी

भानुका राजपक्षे पंजाब किंग्स के सबसे महत्वपूर्ण प्लेयर्स में से एक हैं। वे अपनी विस्फोटक बैटिंग के कारण जाने जाते हैं। ऐसे में भानुका के लिए चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

Rajasthan royals vs Punjab Kings

वे पंजाब किंग्स के पहले मैच में काफी अच्छा योगदान देने के लिए जाने गए। (Rajasthan royals vs Punjab Kings)

Also Read: Rajasthan Royals Vs Punjab Kings: शिखर धवन की धुआंधार पारी में उड़ी राजस्थान की टीम, ऐसा रहा मैच का हाल!

धवन और प्रभसिमरन की बैटिंग

इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी और टीम के कप्तान धवन और ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन बल्लेबाजी की।

Rajasthan royals vs Punjab Kings

दोनों ही प्लेयर्स ने टीम के लिए के लिए 90 रन बनाए। फिर भानुका राजपक्षे बल्लेबाजी करने आए, लेकिन चोट लगने की वजह से वे एक रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। (Rajasthan royals vs Punjab Kings)

Also Read: Orange Cap in IPL History- Top Scorers in the History of Indian Premier League

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp