IPL 2023

Rajsthan royals vs Punjab Kings: शिखर धवन की धुआंधार पारी में उड़ी राजस्थान की टीम, ऐसा रहा मैच का हाल!

Rajsthan royals vs Punjab Kings

Rajsthan royals vs Punjab Kings: आईपीएल के सीजन 16वें में पंजाब किंग्स ने दूसरी दूसरी जीत हासिल किया है। गजब के ओपनर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने राजस्थान के परखच्चे उड़ा दिए।

बुधवार को गुवाहाटी में हुए इस मैच में पंजाब ने राजस्थान टीम को पांच रनों से हराया। पंजाब किंग्स ने पहली बैटिंग करके 4 विकेट पर 197 रनों का एक बड़ा टारगेट विपक्षी टीम के लिए खड़ा कर दिया। फिर राजस्थान टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद भी 192 रनों तक 7 विकेट खोकर ही पहुंच सकी। (Rajsthan royals vs Punjab Kings)

इनकी बल्लेबाजी के मुरीद

कैप्टन धवन और प्रभसिमरन सिंह की फिफ्टी की सहायता से पंजाब किंग्स ने राजस्थान के खिलाफ मैच में चार विकेट पर 197 रन बनाए पाए। धवन ने 56 गेंद में 9 चौकों और तीन छक्कों की सहायता से नाबाद 86 रन की पारी खेली।

image 2023 04 06T102340.907

धवन ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर 90 रनों की पार्टनरशिप भी निभाई। बता दें कि प्रभसिमरन ने 34 गेंद में 60 रनों की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर जीतेश शर्मा ने 27 रनों की बढ़िया पारी खेली। (Rajsthan royals vs Punjab Kings)

जब हेटमायर ने बढ़ा दी मुश्किलें

राजस्थान ने पंजाब के लक्ष्य का पीछा करते हुए 124 रन पर 6 विकेट खो दिए। इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों में 36 रन बना दिए और टीम को जीत के करीब ला दिया। (Rajsthan royals vs Punjab Kings)

image 2023 04 06T102240.530

तभी हेटमायर आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर रन आउट हो गए। वहीं संजू सैमसन ने 25 गेंदों पर 42 रन, ध्रुव ने 32 रन 15 गेंदों पर नाबाद रहे। (Rajsthan royals vs Punjab Kings)

Also Read: Orange Cap in IPL History- Top Scorers in the History of Indian Premier League

पंजाब के पेसर नाथन एलिस ने 30 रन देकर चार विकेट और अर्शदीप ने 2 विकेट 47 रन देकर लिए। बता दें कि गुवाहाटी में पहली बार आईपीएल मैच का आयोजन किया गया। (Rajsthan royals vs Punjab Kings)

Also Read: IPL 2023: संजू सैमसन कौन सा रिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम, जानिए पूरी खबर !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp