Top News

Dell Layoffs News: डेल दिखाएगा 6,650 स्टॉफ को बाहर का रास्ता, HP ने भी की छटनी की घोषणा !

Dell Layoffs News

नई दिल्ली। डेल ने पर्सनल कंप्यूटर की मांग की कमी के चलते लगभग 6,650 कर्मचारियों की छटनी (Dell Layoffs News) करने का फैसला लिया है।

कर्मचारियों को जॉब से निकालने के इस निर्णय का इफेक्ट कंपनी के पांच प्रतिशत ग्लोबल वर्कफोर्स पर पड़ने वाला है।

डेल के को-चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ क्लार्क का दावा है कि अनिश्चित भविष्य की वजह से कंपनी बाजार में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना कर रही है।

पर्सनल कंप्यूटर इंडस्ट्री की मौजूदा चुनौतियों के कारण से कंपनी ने कर्मचारियों को बाहर निकालने (Dell Layoffs News) का फैसला लिया है।

Also Read: Oppo A78 5G स्मार्टफोन जारी कर रहा है। इसमें 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप है

मेमो से दिया संदेश (Dell Layoffs News)

क्लार्क ने कर्मचारियों को एक मेमो भेजकर कहा है कि, हमने पहले भी आर्थिक मोर्चे पर कमजोरी का सामना किया है और इसके बाद अधिक मजबूती से उभरकर दिखाया है। मार्केट के उतार-चढ़ाव को लेकर हम तैयार रहेंगे।

कई टेक कंपनियों ने की छटनी (Dell Layoffs News)

डेल के अलावा कई टेक कंपनियां और भी हैं, जिसने कोरोना महामारी के कारण अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर की वजह से वर्कफोर्स में कमी का निर्णय लिया है।

Dell Layoffs News

Credit: Google

Google, Amazon, Meta और Twitter जैसी कंपनियों ने ऐसा पहले ही कर दिया है। टेक्नोलॉजी सेक्टर को एक वक्त बहुत ही विश्वसनीय माना जाता था।

जब से महामारी की मार इन कंपनियों पर पड़ी है, तब से बहुत बुरा असर पूरी टेक दुनिया को देखना पड़ा। अब कंपनियां प्रतियोगिता में बने रहने के बीच संतुलन बनाने में लगी हैं।

HP ने लिया फैसला

डेल की प्रमुख प्रतिस्पर्धी एचपी भी अगले तीन साल में करीब 6 हजार कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करने का मन बना चुकी है।

एचपी ने भी माना है कि पर्सनल कंप्यूटर की डिमांग में कमी के चलते यह फैसला किया किया है।

गूगल और अमेजन का ऐलान

दुनिया में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाली सर्च इंजन कंपनी गूगल जनवरी में 12 हजार कर्मचारियों की छुट्टी (Dell Layoffs News) कर चुका है।

Dell Layoffs News

Credit:Google

Amazon ने 18 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने (Dell Layoffs News) का ऐलान कर दिया है।

टेक सेक्टर की कंपनियां पिछले कुछ महीने में ही 1.50 लाख लोगों को नौकरी से निकालने की घोषणा कर चुकी हैं।

Also Read: See How Amazon Air Cargo Service Will Boost Indian Economy!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp