Top News

आज के ही दिन अग्रेंजों पर कहर बनकर बरसे थे युवराज सिंह, यहां देखें उनके वर्ल्ड रिकार्ड का वीडियो

आज से 13 साल पहले 19 सितंबर, 2007 को टी 20 विश्‍व कप के दौरान भारतीय किक्रेट के दिग्‍गज युवराज सिंह इंग्‍लैंड के खिलाफ कहर बनकर बरसे थे। आज ही वह दिन है जब युवराज सिंह ने इंग्‍लैंड टीम के बॉलर ब्राड के खिलाफ 6 बॉल पर 6 छक्‍के जड़कर इतिहास रच दिया था।  

युवराज सिंह द्वारा खेली गई इस पारी को किक्रेट इतिहास की सबसे तेज पारी कहा जाता है, सिर्फ 12 बॉल में 50 रन बनाकर युवराज सिंह ने दुनिया के सामने अपनी ललकार भरी थी।

यहां देखें वीडियो-

युवराज के सांचे में एक और बड़े हिटर क्रिस गेल ने भी उनके बारे में टिप्पणी की और युवराज के करतब को “पौराणिक” कहा, जबकि उस मैच से युवराज की साथ खिलाड़ी गौतम गंभीर उनकी प्रशंसा में कायल हुए थे। गंभीर ने एक हिंदी फीचर फिल्म के एक संवाद का इस्तेमाल करते हुए गंभीर के हवाले से लिखा, “ये रिकॉर्ड मुजे दे दे ठाकुर (मुझे यह रिकॉर्ड दे दो)”।

View this post on Instagram

13 years! How time flies!! #memories ????

A post shared by Yuvraj Singh (@yuvisofficial) on

भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी 20 विश्व कप मैच में डरबन में  गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने भारत को मजबूत शुरुआत दी थी।

युवराज तीसरे विकेट के पतन पर आए और 19 वें ओवर की प्रत्येक गेंद पर छक्के लगाते हुए 21 साल के ब्रॉड के ओवर में 36 रन निकाले।

भारत की पारी 20 ओवरों में 218/4 पर समाप्त हुई थी हालांकि इंग्लैंड ने एक मजबूत जवाब दिया था, लेकिन वे अंततः 18 रन यह मैच हार गए थे।

यह भी जरूर पढ़े- गुजरात: हॉस्पिटल स्टाफ ने की कोरोना मरीज की पिटाई, मरीज की मौत के बाद वायरल हुआ वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp