YouTuber Manish Kashyap News: पटना के बेऊर जेल में बंद यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना हाई कोर्ट और पटना सिविल कोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल गई है। इसके बाद उसकी जेल से रिहाई की प्रक्रिया कर दी गई है। संभावना है कि गुरुवार को जेल से बाहर आ सकता है। मनीष कश्यप के दोस्त मणि द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की है।
YouTuber Manish Kashyap News
मणि द्विवेदी ने कहा कि मनीष के ऊपर तमिलनाडु में दर्ज सभी मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी थी। इसके अलावा पटना के सिविल कोर्ट और बेतिया कोर्ट से भी उन्हें बेल मिल चुकी थी। एक मामला पटना हाईकोर्ट में पेंडिंग था, जिसमें बुधवार को बेल मिल गई है। अब मनीष पर कोई ऐसा मामला नहीं है, जिसमें उसे बेल लेना है।
बताया जा रहा है कि पटना हाईकोर्ट से बेल के कागजात सिविल कोर्ट में जाएगा। उसके बाद कल यानी गुरुवार को सिविल कोर्ट में बेल बॉन्ड(Manish Kashyap News) भरा जाएगा। फिर सिविल कोर्ट से बेऊर जेल में रिकॉल जाएगा। इसके बाद वह बाहर निकलेगा।मनीष को जेल से बाहर आने की सूचना के बाद बेतिया में मनीष कश्यप के परिवार और समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है। उसकी मां और भाइयों ने उनके समर्थकों के बीच मिठाइयां बांटी।
बता दें कि तमिलनाडु के फेक वीडियो केस में मनीष कश्यप ने इसी साल 18 मार्च को सरेंडर किया था। इसके बाद से वह कुछ महीने मदुरई जेल और फिर बेऊर में बंद है।
18 मार्च 2023 को किया था सरेंडर
तमिलनाडु के फेक वीडियो मामले में यूट्यूबर मनीष कश्यप ने 18 मार्च 2023 को सरेंडर(Manish Kashyap News) किया था। कुछ दिन मदुरई जेल भी रहे। फिर पटना के बेऊर जेल लाए गए। तब से वहीं बंद है। तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों के साथ मारपीट का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप लगा था।
मनीष के घर की हुई थी कुर्की-जब्ती
बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने मनीष कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इस केस में बिहार में जबर्दस्त छापेमारी की गई थी। कई दिनों तक मनीष कश्यप अंडरग्राउंड भी रहे। बाद में बेतिया पुलिस ने 18 मार्च को दूसरे केस में मनीष के घर की कुर्की जब्ती की थी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने में सरेंडर कर दिया।
पटना के बेऊर जेल में यूट्यूबर मनीष
यूट्यूबर मनीष कश्यप के सरेंडर के तुरंत बाद तमिलनाडु(Manish Kashyap News) पुलिस की टीम भी पटना पहुंची। ट्रांजिट रिमांड पर 30 मार्च को तमिलनाडु पुलिस अपने साथ लेते गई। कुछ दिनों तक मदुरई जेल में भी रहे। अगस्त में बेतिया कोर्ट ने मनीष को बिहार की जेल में ही रखने के आदेश दिया था। तब से ही मनीष कश्यप पटना के बेऊर जेल में है। अब पटना हाईकोर्ट से उनको जमानत मिल गई है।
Also Read: Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X की सर्विस हुई डाउन, यूजर्स परेशान