Automobile

Bullet का राज खत्म कर सकती है Yezdi की यह बाइक, ज्यादा माइलेज के साथ मिलेंगे कई शानदार फ़ीचर्स

Yezdi

Yezdi: भारत में कई कंपनियां क्रूजर बाइक को लॉन्च करती है लेकिन इस सेगमेंट पर बुलेट राज करती है लेकिन अब बहुत जल्द बुलेट का भी राज खत्म हो सकता है क्योंकि भारत में 350 सीसी की नई बाइक आ गई है जो रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है इसी के साथ आपको बता दें की इस बाइक की कीमत काफी ज्यादा कम रखी गयी है ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग इस बाइक को आसानी से खरीद सकें।

आपको बता दें कि भारत में हाल ही में Yezdi कंपनी ने अपनी नई बाइक Yezdi Roadster को भारत में लॉन्च कर दिया है वहीं आपको बता दें इस बाइक को महिंद्रा एंड महिंद्रा और जावा कंपनी ने मिलकर बनाया है इसीलिए इस बाइक में काफी तगड़े फ़ीचर्स दिए जा रहे हैं इसी के साथ इस बाइक की कीमत भो काफी ज्यादा कम है लेकिन इस बाइक में दमदार इंजन का इस्तेमाल किया गया है इसीलिए भारत में इस बाइक की जोरदार बिक्री हो सकती है।

येज्दी रोडस्टर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Yezdi Roadster Technical Specifications)

Yezdi

Credit: Google

  • माइलेज:- येज्दी रोडस्टर बाइक का माइलेज 28 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 334 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस बाइक में टोटल एक सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- येज्दी रोडस्टर बाइक अधिकतम 29 पीएस की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक अधिकतम 29 एनएम की टोर्क को भी जनरेट कर सकती है।
  • बॉडी टाइप:- येज्दी रोडस्टर एक क्रूजर बाइक है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- इस बाइक में5 लीटर को फ्यूल कैपेसिटी दी गई है।
  • गियरबॉक्स:- इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है।

येज्दी रोडस्टर के फ़ीचर्स (Yezdi Roadster Features)

Yezdi

Credit: Google

यह भी पढ़े: Nissan की यह कार भारत में हुई थी फ्लॉप, विदेश में बनी नंबर 1 कार, बलेनो और क्रेटा को भी किया पीछे

हाल ही लॉन्च हुई Yezdi Roadster बाइक के फ्रंट ब्रेक और रियर ब्रेक में डिस्क लगाए गए हैं इसी के साथ इस बाइक में 4 स्ट्रोक लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है वही आपको बता दें की इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल ओडोमीटर लगाया गया है वही इस बाइक में मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट भी लगाई गई है।

येज्दी रोडस्टर की कीमत (Yezdi Roadster Price)

Yezdi

Credit: Google

आपको बता दें कि भारत में Yezdi Roadster बाइक की कीमत काफी ज्यादा कम रखी गई है ताकि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग इस बाइक को खरीद सके इसीलिए इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹2,01,142 रखी गयी है वही यह इस बाइक की एक्स शोरूम गौतम बुद्ध नगर की कीमत है इसीलिए Yezdi Roadster की ऑन रोड कीमत इससे ज्यादा रहेगी।

Bullet का राज खत्म करेगी ये बाइक

वर्तमान समय में भारत में 350 सीसी बाइक के सेगमेंट में बुलेट 350 का राज़ चलता है लेकिन इस बाइक के लॉन्च होने के बाद बहुत ज्यादा बुलेट का राज खत्म हो सकता है क्योंकि इस बाइक में दमदार फ़ीचर्स के साथ तीन राइटिंग मोड्स भी दिए जाते हैं।

यह भी पढ़े: Thar: LX 4×4 Or RWD AX (O); Which One Is The Best?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp