Yamaha R3 & MT03: स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन लोगो के लिए यामाहा लेकर आ रही है दो जबरदस्त Bikes. जी हां, ये लॉन्च से पहले ही लोगो की खास पसंद बन चुकी है। क्योकि लॉन्च से पहले ही जबरदस्त बुकिंग होना शुरू हो गई है।
इसके अलावा बाइक के शौकीन लोगो के लिए बता दे कि दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड भी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक (Royal Enfield Electric Bike) को लॉन्च करने वाली है। जिसके लिए कंपनी करोड़ो का निवेश भी करेगी। जानिए Yamaha की दो नई बेहतरीन बाइक कौनसी है और क्या है इनकी खासियत ?
Yamaha ला रहा दो नई Bikes
दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha अपनी बेहतरीन बाइक्स को लेकर जानी जाती है। इसी के साथ बता दे की कम्पनी जल्द ही दो नई Bikes आर3 और एमटी-03 को लॉन्च करने वाली है।

खास बात ये कि लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को कुछ समय पहले हुए डीलरशिप इवेंट में पेश किया था। इनके लॉन्च डेट से जुड़ी अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
यामाहा R3 & MT03 बाइक्स की खासियत
ये दोनों Bikes को अलग अलग सेगमेंट में लाया गया है। इन दोनों बाइक्स में लिक्विड कूल तकनीक वाला इंजन लगाया गया है। यदि बात करे आर3 बाइक की तो यह फुली फेयर्ड बाइक है। वही एमटी-03 नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक है। यदि बात करे इनकी कीमत तो आर3 की कीमत 3-3.5 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

वही एमटी-03 की एक्स शोरुम कीमत को करीब तीन लाख रखे जाने की उम्मीद है। फ़िलहाल कंपनी इन दोनों बाइक को 5 से 20 हजार रूपए की कीमत पर बुक कर रही है। इसे इस साल जून तक ऑफिशियली लॉन्च करने की उम्मीद है। बता दे इससे पहले Yamaha में फरवरी माह में भी अपनी दो स्कूटर Fascino और RayZR को अपडेट करके लॉन्च किया था।
Yamaha R3 & MT03 बाइक्स के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
Yamaha आर3 और एमटी-03 बाइक्स में 2 सिलेंडर के साथ 321cc इंजन लगाया गया है जो 41.4bhp की पावर और 29.6Nm का टार्क जनरेट जनरेट करता है। ये दोनों सुपर स्पोर्ट्स बाइक है। इन दोनों में डुअल-चैनल ABS, 298mm फ्रंट डिस्क और 220mm रियर डिस्क भी उपलब्ध है। फ़िलहाल इन दोनों बाइक से जुड़ी खास जानकारी सामने नहीं आई है।
यामाहा R3 & MT03 बाइक्स के फीचर्स

- यामाहा R3 क्लिप-ऑन हैंडल और लो-डिज़ाइन्ड फ्यूल टैंक।
- R3 सुपर स्पोर्टबाइक का वेट बैलेंस 50/50 के रेशियो में है।
- MT03 में 780mm ऊंचाई वाली बेहतर सीट।
- MT-03 में 573mm स्विंगआर्म दिया गया है।
- डुअल LED हेडलैंप।
- LED इंडिकेटर।
- LED इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि उपलब्ध है।
इनसे होगा मुकाबला
Yamaha R3 & MT03 इन दोनों बाइक्स का मुकाबला भारतीय बाजार में काफी तगड़ा होने वाला है। टीवीएस, हीरो, बजाज, केटीएम, कावासाकी जैसी प्रचलित और लोकप्रिय कम्पनिया यामाहा की इन दोनों सुपर स्पोर्ट्स बाइक्स की प्रतिद्वंदी बनेगी।