Automobile

Yamaha ने पेश की अपनी नई स्पोर्ट बाइक, दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ मिलेगा बेहतरीन माइलेज

Yamaha introduced its new sport bike

Yamaha: आपको बता दें कि यामाहा की तरफ से हाल ही में 2023 मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन के लाइन-अप को पेश किया गया है और इसमें यामाहा ने अपनी नई स्पोर्ट बाइक Yamaha YZF R15M को भी पेश किया है और आपको बता दे की इस बाइक की सेल सितंबर के तीसरे सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी हालांकि अभी इस बाइक के बारे में कुछ ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन अभी इसके पुराने वर्जन यामाहा R15 वी4 एम के फीचर्स के बारे में हम आपको जानकारी देंगे।

यामाहा आर15 वी4 एम के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Yamaha R15 V4 M Technical Specifications)

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस बाइक में 155 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- यामाहा आर15 वी4 एम में 1 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • माइलेज:- इस बाइक का सिटी माइलेज20 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • पावर:- यामाहा आर15 वी4 एम 18 पीएस की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक अधिकतम 14 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- यामाहा आर15 वी4 एम में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

यामाहा आर15 वी4 एमके फ़ीचर्स (Yamaha R15 V4 M Features)

Yamaha introduced its new sport bike

  • इस बाइक के फ्रंट और रियर ब्रेक में डिस्क लगाई गई है।
  • यामाहा आर15 वी4 एम में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर लगाया गया है।
  • इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस लगाया गया है।
  • यह बाइक 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।
  • यामाहा आर15 वी4 एम 100 किलोमीटर की रफ्तार को25 सेकंड में हासिल कर सकती है।

यह भी पढ़े:- नए आईफोन के लांच होने के बाद IPhone 13 की कीमत में आई काफी गिरावट, अब इतनी कम कीमत में मिलेगा आईफोन 13

यामाहा आर15 वी4 एम की कीमत (Yamaha R15 V4 M Price)

Yamaha rolls out visual 'Sport Pack' updated YZF-R125

भारत में यामाहा की तरफ से आने वाली यामाहा आर15 वी4 एम की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत 1.94 लाख रुपए है और वही आपको बता दे की मॉन्स्टर एनर्जी यामाहा मोटो जीपी एडिशन में पेश की गई यामाहा वाईजेडएफ आर15 एम की कीमत 1,97,200 रुपए रखी गई है और यह इसकी एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है।

यह भी पढ़े:- Business Idea: कम लागत में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस को, हर महीने होगी तगड़ी कमाई

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp