Top News

कोलंबिया में मिल चुका है दुनिया का सबसे बड़ा आम, वजन जानकर हैरान रह जाऐगें आप –

गर्मियों का सीजन है और आम की चर्चा न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, गर्मियों के मौसम में लोग स्वादिष्ट और चटपटे आम का आनंद लेते हैं, लेकिन क्‍या आपने कभी आम खाते हुए सोचा है दुनिया का सबसे बड़ा आम कहां मिलता है? आज हम आपको बताने जा रहे दुनिया के सबसे ज्‍यादा वजन वाले आम के बारे में जिसने गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड मे अपना नाम दर्ज किया है।

कोलंबिया में पाया गया सबसे ज्‍यादा वजनी आम

कोलंबिया के फेमस किसान, जर्मेन ऑरलैंडो नोवोआ बर्रेरा और रीना मारिया मार्कोक्विन, ने अपने फार्म में दुनिया के सबसे भारी आम उगाने का रिकॉर्ड बनाया। इस आम का वजन 4.25 किलोग्राम (9.36 पाउंड) था और इसे आधिकारिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के पु‍रूष्‍कार से प्रमाणित किया गया है।

अगर पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो वजन 2009  में एक आम का वजन 3.435 किलोग्राम (7.57 पाउंड) था जिसे गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड दिया गया था।  

यहां देखें वीडियो-

वर्ल्‍ड रिकॉर्ड से सम्‍मानित आम को उगाने वाले किसान परिवार ने कहा कि “उन्‍होनें इस आम पर ध्यान देना शुरू किया तो उन्‍हे अहसास हुआ कि यह तेजी से बढ़ रहा है। और पेड़ पर अन्य आमों के की तुलना में बहुत अंतर देखने को मिला। जब उन्‍होनें इंटरनेट पर आम से संबंधित रिकॉर्ड देखें तो उन्‍हें अहसास हुआ कि उनका यह आम गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना सकता है।”

“इस गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शीर्षक के साथ हमारा लक्ष्य दुनिया को यह दिखाना है कि कोलम्बिया में हम विनम्र, और मेहनती लोग हैं, जो ग्रामीण इलाकों से प्यार करते हैं और जिस भूमि में प्रेम के साथ खेती की जाती है वह विश्‍व प्रसिध्‍द फल उगाए जा सकते हैं।” आम के मालिक परिवार का बयान

रिकॉर्ड जीतने के बाद पूरे परिवार ने इस आम को खाकर सेलिब्रेशन किया।

यह भी जरूर पढ़ें – दुनिया की सबसे महंगी शराब: एक बोतल की कीमत 24 करोड़ रूपये, जानिए क्या है खासियत-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp