Sports

WPL 2024 Auction: कब और कहां फ्री में देख सकते हैं महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

WPL 2024 Auction

WPL 2024 Auction: टाटा विमेंस प्रीमियर लीग (Tata Women’s Premier League) के दूसरे सीजन का ऑक्शन 9 दिसंबर को मुंबई (Mumbai) में होगा. इस ऑक्शन में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) ने जारी कर दिया है. आगामी ऑक्शन में कुल 165 प्लेयर्स के नाम रजिस्टर किए गए हैं. इस लिस्ट में 104 भारतीय महिला खिलाड़ी शामिल हैं और और 61 विदेशी खिलाड़ी हैं जिनमें से 15 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से हैं. इस लिस्ट में कुल 56 कैप्ड प्लेयर्स हैं, 109 अनकैप्ड खिलाड़ी हैं.

WPL 2024 Auction

पांच टीमों के पास अधिकतम 30 स्लॉट मौजूद हैं. इसमें में से 9 स्पॉट विदेशी प्लेयर्स के लिए हैं. 50 लाख रुपए बेस प्राइस(WPL 2024 Auction) है, जिसमें 2 खिलाड़ी – डींड्रा डॉटिन और किम गर्थ – ने शीर्ष ब्रैकेट में स्थान पाने का ऑप्शन चुना है. चार प्लेयर्स 40 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन की लिस्ट में हैं. WPL Auction 2024: स्थान, समय से लेकर पर्स और उपलब्ध स्लॉट्स तक, जानें डब्ल्यूपीएल ऑक्शन की सभी जानकारी

बता दें कि ये ऑक्शन मुंबई में दोपहर 2.30 बजे ऑक्शन शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही हैं. समय का आधिकारिक ऐलान होना अभी बाकी है. इस ऑक्शन के लिए कुल 165 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस ऑक्शन में इन 65 प्लेयर्स(WPL 2024 Auction) में से सिर्फ 30 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमकनी है. विमेंस प्रीमियर लीग की पांचों फ्रेंचाइजियों के पास महज 30 स्लॉट ही उपलब्ध हैं.

इन विदेशी खिलाड़ियों पर हो सकती हैं पैसों की बारिश

किम गार्थ: विमेंस प्रीमियर लीग के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया(WPL 2024 Auction) की किम गार्थ सबसे महंगी खिलाड़ी बन सकती हैं. किम गार्थ की बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं. ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर किम गार्थ इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 23 की औसत से 764 रन बना चुकी है और 20 की औसत से 45 विकेट चटका चुकी हैं.

डेंड्रा डॉटिन: वेस्टइंडीज स्टार बल्लेबाज डेंड्रा डॉटिन इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाली दूसरी खिलाड़ी हैं. डेंड्रा डॉटिन का बेस प्राइस भी 50 लाख रुपए है. डेंड्रा डॉटिन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 की औसत से 2697 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी में डेंड्रा डॉटिन ने 19 की औसत से 62 विकेट चटकाई हैं.

एनाबेल सदरलैंड: ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. एनाबेल सदरलैंड टी20 इंटरनेशनल में 144 की स्ट्राइक रेट से रन बटोरती हैं. निश्चित तौर पर एनाबेल सदरलैंड बड़ी रकम पर जाने वाली हैं.

जॉर्जिया वेरहम: ऑस्ट्रेलिया टीम की स्टार गेंदबाज जॉर्जिया वेरहम टी20 इंटरनेशनल में 46 मैचों में 16 की शानदार बॉलिंग एवरेज से 44 विकेट चटका चुकी हैं. जॉर्जिया वेरहम पर ऑक्शन में जमकर पैसे बरस सकते हैं.

एमी जोन्स: इंग्लैंड की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स को इंटरनेशनल क्रिकेट का बढ़िया अनुभव है. एमी जोन्स ने 91 टी20 मैचों में 121 की दमदार स्ट्राइक रेट से 1327 रन जड़े हैं. एमी जोन्स की बेस प्राइस 40 लाख है. आगामी ऑक्शन में एमी जोन्स की वैल्यू करोड़ों में लग सकती है.

शबनीम इस्माइल: साउथ अफ्रीका की दिग्गज तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल पर भी जमकर पैसे बरस सकते हैं. शबनीम इस्माइल 113 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 की औसत से 123 विकेट चटका चुकी हैं.

यहां देख सकते है लाइव प्रसारण

भारतीय फैंस टीवी पर स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स 18 एचडी चैनलों पर महिला प्रीमियर लीग 2024 ऑक्शन को लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा फैंस JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त लाइव स्ट्रीमिंग का भी आनंद (WPL 2024 Auction)ले सकते हैं।

Also read: World Cup 2023 Final और दूसरे सेमीफाइनल की पिच को ICC ने दी रेटिंग, भारत की हार की वजह का हुआ खुलासा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp