Informative

मंगलवार को हनुमान जी के इन मंत्रों का करें जाप, हर संकट से मिलेगा निजात

Tuesday

Tuesday Remedies: धार्मिक ग्रंथों में भगवान को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के कई उपायों के बारे में बताया गया है। गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में चौपाइयों के रूप में कई मंत्र का जिक्र किया गया है। इनके जाप से व्यक्ति के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

कहते हैं कि बड़े से बड़ा संकट भी हनुमान जी का नाम लेने से दूर हो जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी एक ऐसे देव हैं, जिन्हें कलयुग के देवता के नाम से जाना जाता है। भगवान हनुमान की पूजा, आराधना और उपवास के लिए Tuesday का दिन सबसे उत्तम माना गया है। कहा जाता है Tuesday के दिन महाबली हनुमान की पूजा करने और व्रत रखने से हनुमान जी जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों के सभी कष्ट हर लेते हैं।

Tuesday

credit: google

कलयुग में जागृत शक्ति

हनुमान जी कलयुग में जागृत और साक्षात शक्ति है, जिनके समक्ष कोई मायावी शक्ति नहीं टिक पाती है। ऐसे में वीर बजरंगी की कृपा पाने के लिए Tuesday के दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही पूजा के बाद कपूर जलाकर हनुमान जी की आरती करना बहुत ही शुभ माना जाता है।

हनुमान जी की आरती करने से बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और किसी भी भय बाधा से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा संकट मोचन हनुमान के कुछ चमत्कारी मंत्र हैं, जिनका जाप करने से भय, संकट और शत्रुओं का नाश हो जाता है। तो आइए जानते हैं हनुमान जी के प्रभावशाली मंत्रों के बारे में।

हनुमान जी को प्रसन्न करने के उपाय

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हनुमान जी की कृपा पाने के लिए एक मंत्र का जिक्र किया गया है। कहते हैं कि ये मंत्र बेहद शक्तिशाली है। इस मंत्र में भगवान राम और उनके भक्त हनुमान जी की स्तुति की गई है। बता दें कि इस मंत्र में 3 श्लोक हैं। जिसमें भगवान की आराधना करते हुए उनकी अनंत, अनादि भक्ति की मांग की गई है। आइए जानें Tuesday को इस मंत्र यह स्मरण से संबंधित लाभ के बारे में।

पहला मंत्र

शान्तं शाश्वतमप्रमेयमनघं निर्वाणशान्तिप्रदं ब्रह्माशम्भुफणीन्द्रसेव्यमनिशं वेदान्तवेद्यं विभुम्‌।
रामाख्यं जगदीश्वरं सुरगुरुं मायामनुष्यं हरिं वन्देऽहं करुणाकरं रघुवरं भूपालचूडामणिम्‌॥1॥

दूसरा मंत्र

नान्या स्पृहा रघुपते हृदयेऽस्मदीये सत्यं वदामि च भवानखिलान्तरात्मा।
भक्तिं प्रयच्छ रघुपुंगव निर्भरां मे कामादिदोषरहितं कुरु मानसं च॥2॥

तिसरा मंत्र

अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्‌।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि॥3॥

Tuesday

credit: google

मंत्र जाप की विधी

इस मंत्र का जाप अगर Tuesday को विधिपूर्वक किया जाए, तो ही इसके लाभ मिलते हैं। हनुमान चालीसा के बाद इस श्लोक को प्रतिदिन 7 बार पाठ किया जाता है। Tuesday के दिन इस मंत्र के जाप के दौरान उनसे कुछ भी पाने की इच्छा न करें और न ही उनके कुछ मांग करें। ऐसा कई दिनों तक लगातर करने से व्यक्ति की सभी समस्याएं दूर हो जाती हैं।

Tuesday Remedies: इसके साथ ही ध्यान रखें कि जब Tuesday को इस अनुष्ठान को करें तब सात्विक जीवन जिएं। ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करें। साथ ही, आहार विहार भी शुद्ध रखें।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि stackumbrella.in किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp