Automobile

Maruti Suzuki: मारुती सुजुकी की इन गाड़ियों को खरीदना पड़ेगा महंगा, कंपनी ने बढ़ाये 15000 रूपए तक दाम

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki Share Price: अप्रैल माह के शुरू होते होते ऑटोमोबिल सेक्टर (April Update) पर कई बदलाव देखने को मिले है। अप्रैल में कई वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने दामों में इजाफा किया है। हाल ही में खबर सामने आई थी कि मारुती सुजुकी अपनी गाड़ियों पर अच्छा खासा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।

इसी के साथ अब Maruti Suzuki की ओर से भी ये खबर सामने आई है कि मारुती सुजुकी ने भी अपनी 6 गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी की है। जिसमे गाड़ियों की कीमतों में 1500 से 15000 तक का इजाफा देखने को मिला है। जानिए मारुती ने अपनी कौनसी गाड़ी पर कितने का इजाफा किया है।

Maruti Suzuki ने बढ़ाई इन गाड़ियों की कीमत

Maruti Suzuki

credit: google

मारुती Suzuki ने अपनी 6 गाड़ियों की कीमतों में करीब 1500 से 15000 रूपए तक की बढ़ोतरी की है। Maruti Suzuki Share Price में बढ़ोतरी नज़र आईं है। इनमे XL6 एमपीवी, Maruti Celerio , WagonR , Maruti Dzire , Maruti Swift और Maruti Ciaz का नाम शामिल है। ये सभी मारुती सुजुकी की बेहतरीन गाड़ियों में से है। इन गाड़ियों ने अलग अलग वेरिएंट की कीमत पर अलग अलग इजाफा किया गया है।

1. XL6 एमपीवी

Maruti Suzuki

credit: google

XL6 एमपीवी की भारतीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद वर्तमान कीमत 11.56 – 14.66 लाख रूपए है। मारुति एक्सएल6 तीन वेरिएंट जेटा, अल्फा और अल्फा प्लस में उपलब्ध है। कंपनी ने इसकी कीमत बाकि 6 गाड़ियों के मुताबित सबसे ज्यादा बढ़ाई है। Maruti Suzuki ने इसकी कीमत में पुरे 15000 रूपए तक की अधिकतम बढ़ोतरी की है।

2. मारुती Celerio

Maruti Suzuki

credit: google

Maruti Celerio की भारतीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद वर्तमान कीमत 5.37 – 7.14 लाख रूपए है। Maruti Celerio चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है। इसका CNG ऑप्शन इसके वीएक्सआई वेरिएंट के साथ रखा गया है। Maruti Suzuki ने इसकी कीमत में 1500 रूपए तक की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद इसके बेस मॉडल एलएक्सआई की कीमत 5.37 लाख और टॉप मॉडल जेडएक्सआई+ की कीमत 7.14 लाख रूपए कीमत हो गई है।

3. WagonR

Maruti Suzuki

credit: google

WagonR की भारतीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद इसकी वर्तमान की कीमत 5.54 – 7.42 लाख रूपए है। WagonR 12 वेरिएंट एलएक्सआई, एलएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई, वीएक्सआई सीएनजी, वीएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई, जेडएक्सआई एजीएस, जेडएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई+ एजीएस, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एजीएस वेरिएंट में उपलब्ध है। Maruti Suzuki ने इसकी कीमत में भी 1500 रूपए का इजाफा किया है। जिसके बाद इसके बेस बेरिएन्ट की कीमत 5.54 लाख और टॉप वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रूपए हो गई है।

4. मारुती Dzire

Maruti Suzuki

credit: google

Maruti Dzire की भारतीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद इसकी वर्तमान की कीमत 6.51 – 9.39 लाख रूपए है। मारुती Dzire चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है। मारुती Dzire के वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट CNG ऑप्शन के साथ भी आते हैं। मारुती सुजुकी ने इसकी कीमत में भी 7500 रूपए का इजाफा किया है। जिसके बाद ये 6.51 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगी।

5. Maruti Swift

Maruti Suzuki

credit: google

मारुती Swift की भारतीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद इसकी वर्तमान की कीमत 5.99 – 9.03 लाख रूपए है। मारुती Swift 11 वेरिएंट्स: वीएक्सआई सीएनजी, जेडएक्सआई सीएनजी, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन, जेडएक्सआई प्लस एएमटी, जेडएक्सआई प्लस, वीएक्सआई एएमटी, जेडएक्सआई एएमटी, जेडएक्सआई, एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई प्लस ड्यूल टोन एएमटी में उपलब्ध है। मारुती सुजुकी ने इसकी कीमत में भी 5000 रूपए का इजाफा किया है। जिसके बाद इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रूपए और बेस मॉडल की कीमत 5.99 लाख रूपए हो गई है।

6. Maruti Ciaz

Maruti Suzuki

credit: google

मारुती Ciaz की भारतीय बाजार में कीमत बढ़ने के बाद इसकी वर्तमान की कीमत 9.30 – 12.29 लाख रूपए है। Maruti Ciaz पांच वेरिएंट सिग्मा (बेस), डेल्टा, जेटा, अल्फा और एस (टॉप) में उपलब्ध है। मारुती ने इसके विभिन्न वेरिएंट की कीमतों पर अलग अलग बढ़ोतरी की है। जिसमे इसके सिग्मा और अल्फ़ा वेरिएंट की कीमत 10,500 रुपये, डेल्टा ट्रिम की कीमत में 6,500 रुपये और जेटा ट्रिम मॉडल की कीमत 11,000 रुपये तक बढ़ा दी है।

मारुती सुजुकी की गाड़ियों के बढ़े हुए दाम

इस लिस्ट में देख सकते है कि मारुती सुजुकी ने अपनी किन गाड़ियों पर कितने दाम बढ़ाये है।

Maruti Suzuki

credit: google

Cars Increase prize
XL6 एमपीवी 15000 रूपए
मारुती Celerio 1500 रूपए
WagonR 1500 रूपए
मारुती Dzire 7500 रूपए
मारुती Swift 5000 रूपए
मारुती Ciaz

सिग्मा और अल्फ़ा वेरिएंट – 10,500 रुपये

डेल्टा ट्रिम – 6,500 रुपये

जेटा ट्रिम – 11,000 रुपये

मारुती दे रही शानदार डिस्काउंट ऑफर

दाम बढ़ाने के अलावा मारुती सुजुकी अपनी 3 गाड़ियों पर बम्पर डिस्काउंट भी ऑफर करे रहा है। जिसमे मारुती सुजुकी CIAZ , मारुती सुजुकी Ignis और मारुती सुजुकी Baleno के नाम शामिल है। इन गाड़ियों पर कम्पनी कैश, एक्सचेंज या कॉर्पोरेट ऑफर जैसे डिस्काउंट ऑफर (Maruti Suzuki Discount Offer) कर रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp