Volkswagen: यदि आप कोई नई कार खरीदने का विचार बना रहे हैं जो दिखने में काफी ज्यादा स्टाइलिश हो तो आप फॉक्सवैगन की तरफ से आने वाली Volkswagen Virtus को खरीद सकते हैं क्योंकि यह एक Sedan Car है वही आपको बता दें कि इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी दी गई है इसी के साथ इस कार में दमदार इंजन के साथ शानदार फीचर दिए गए हैं और यह कार 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है वह इस कार की कीमत भी 12 लाख रुपए से कम है।
फॉक्सवैगन वर्टस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन (Volkswagen Virtus Technical Specifications)

- इंजन डिस्प्लेसमेंट:- यह कार 1498 सीसी के दमदार इंजन के साथ आती है।
- एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- फ्यूल टाइप:- फॉक्सवैगन वर्टस पेट्रोल से चलती है।
- टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
- पावर:- यह कार 147 बीएचपी की पावर को जनरेट करने की छमता रखती है।
- टोर्क:- फॉक्सवैगन वर्टस 250 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- एक कार में 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है।
- बॉडी टाइप:- यह एक सेडान कार है।
- बूट स्पेस:- यह कार 521 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- फॉक्सवैगन वर्टस 5 सीटर कार है।
- ट्रांसमिशन टाइप:- यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है।
फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स (Volkswagen Virtus Features)
- यह कार वेंटिलेटेड सीट्स और डिजिटल ड्राइवर डिसप्ले के साथ आती है।
- फॉक्सवैगन वर्टस 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है जो एप्पल कारप्ले के साथ एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता है।
- वायरलेस फ़ोन चार्जिंग और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के फीचर के साथ इस कार में टोटल 8 स्पीकर लगाए गए है।
- यह कार 190 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है।
- इसी के साथ फॉक्सवैगन वर्टस 11 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल कर सकती है।
- इस कार में टोटल 6 एयरबैग लगाए गए हैं।
Volkswagen ने दक्षिण अफ्रीका ने इस कार को लॉन्च किया

भारत में कुछ समय पहले फॉक्सवैगन ने फॉक्सवैगन वर्टस को लॉन्च किया था लेकिन आपको बता दें कि वर्तमान समय में इस कार को दक्षिण अफ्रीका में भी लॉन्च कर दिया गया है लेकिन इसका नाम Volkswagen Polo Sedan रखा गया है वही आपको बता दें इस कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 179 एमएम है और इस कार को एक Safe Car माना जा रहा है क्योंकि एनसीएपी में इस कार को 5 स्टार क्रैश रेटिंग दी गयी है।
फॉक्सवैगन वर्टस की कीमत (Volkswagen Virtus Price)
आपको बता दें कि भारत में Volkswagen की तरफ से आने वाली इस कार की कीमत 11.48 लाख रुपए से शुरू होती है जो इसके बेस वेरिएंट की कीमत है वहीं यदि आप इस कार के टॉप वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत 18.57 लाख रुपए है।