Top News

क्या मृतकों से बात करते हैं पूर्व सीएम कमलनाथ…? देखें वीडियो

पूर्व सीएम कमलनाथ शायद मृतकों से बात करते हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) एक वीडियो में खुद ऐसा बोलते दिख रहे हैं। इस वीडियो में पूर्व सीएम नवभारत समाचार पत्र के एक वरिष्ठ पत्रकार की मौत के बाद बोल रहे हैं कि ” अभी मैं होकर आ रहा हूं, हमारे एक साथ रामचन्द्र अग्रवाल जी के यहां। और उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मृत्यु नकली रेमडिसिविर इंजेक्शन की वजह से हुई है।”

बताया जा रहा है कि कमलनाथ का यह वीडियो शुक्रवार शाम महैर में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। पूर्व सीएम कोविड को लेकर मप्र सरकार पर लगातार हमलावर रवैया अपना रहे हैं। कई बार तो उनकी बयानबाजी के कारण सरकार बैकफुट पर नजर आ रही है, लेकिन जल्दबाजी में पूर्व सीएम कुछ ऐसा कह गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनको लेकर लगातार चुटकुले बन रहे हैं। 

रामचंद्र अग्रवाल के बेटे का भी वीडियो सामने आया :  

कमलनाथ पर सोशल मीडिया पर कमेंट की बौछार देख मप्र कांग्रेस के फेसबुक पेज से तत्काल ही एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें रामचंद्र अग्रवाल (Ramchandra Agarwal Journalist Navabharat) के बेटे कमलनाथ जी के घर आने की बात बोलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में अग्रवाल के सुपुत्र बोल रहे हैं कि “मप्र सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी कल मेरे घर पर आए थे।

मेरे पापा की मृत्यु के उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने, तो मैंने उन्हें यह जानकारी दी कि मेरे पापा श्री रामचंद्र अग्रवाल जो कि नवभारत प्रेस में पिछले 40 वर्षों से पत्रकार थे। उनकी मृत्यु सिटी हाॅस्पिटल एंड कैंसर रिसर्च सेंटर जबलपुर में नकली रेमडिसिविर इंजेक्शन लगाने एवं घोर लापरवाही के कारण हुई है। इस विषय में उन्होंने ठोस कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।”

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी जारी किया वीडियो :  

पूर्व सीएम के इस बयान के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी एक वीडियो जारी कर कहा है कि “कांग्रेस के झूठ का स्तर तो देखिए प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी अपने बयान में कह रहे हैं कि अभी मैं रामचंद्र अग्रवाल जी से मिलकर आया हूं, उन्होंने मुझे बताया कि उनकी मृत्यु नकली रेमडेसिविर से हुई है। अब मृत्यु के बाद रामचंद्र जी बता रहे हैं कि उनकी मृत्यु कैसे हुई है।

आप अब कांग्रेस के स्तर का अंदाजा लगा लीजिये। येनकेन प्रकारेण प्रदेश में आग लगाओ, सरकार को बदनाम करो, कांग्रेस इस काम में लगी हुई है।”

यह भी पढ़ें : कमलनाथ बोले, भारत आज महान नहीं बदनाम देश, सीएम शिवराज बोले, खो बैठे हैं मानसिक संतुलन

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp