Top News

TWO INDIAS: जानिए क्‍यों वीर दास के नए वीडियो पर मचा हंगामा, कॉमेडियन ने दी सफाई:

बॉली‍वुड एक्‍टर और कॉमेडियन वीर दास (Vir Das) वाशिंगटन डीसी के कैनेडी सेंटर में हाल ही में अपने नए स्टैंड-अप कॉमिक के बाद काफी विवादों का सामना कर रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना ने तो उन्‍हें आतंकवादी का दर्जा भी दे दिया है। इस कॉमेडी वीडियो के चलते उन पर एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी हैं लेकिन अपने नए वीडियो TWO INDIAS पर स्‍टेटमेंट जारी करते हुए वीर दास ने बताया कि उन्‍होनें जो भी देश के हित में किया, उनके वीडियो में ऐसा कुछ नहीं जो देश के लिए बुरा हो।

जानिए क्‍या है पूरा मामला:

अपने नए वीडियो TWO INDIAS में वी‍रदास अंग्रेजी में एक कविता सुनाते दिखाई दे रहें हैं, जिसमें वे महिलाओं की सुरक्षा और बिगड़ती वायु गुणवत्ता जैसे कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए देखा गया है। किसान आंदोलन से लेकर बढ़ते ईंधन के दामों की बात वीरदास ने अपनी कविता में रखी। इन गंभीर मुद्दों को मजाकिया विवरण के साथ पेश करते हुए वीरदास ने अपनी कविता पूरी की हालांकि उन्‍होनें इस कविता में भारतीय राजनेताओं पर तंज कसा जो की देश द्रोह की श्रेणी में नहीं आता है। लेकिन फिर भी बीजेपी सपोटर इस वीडियो को देशद्रोही साबित कर चुके हैं।

कंगना रनौत ने आग में डाला घी:

हर बार की तरह इस बार भी कंगना अपने आप को विवादों से दूर नहीं रख पायीं और बीच में कूदते हुए इस वीडियो की तुलना आतंकवाद से कर दी और वीर दास पर द्रेश द्रोह का आरोप लगाने की अपील भी की।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वीर दास को काफी क्‍लेश क्षेलना पड़ा हालांकि यहां उनके फैन्‍स ने भी उन्‍हे सपोर्ट किया।

वीर दास ने दी सफाई:

वीडियो को विवादों में घिरता वीर दास ने एक लंबा चौडा स्‍टेटमेंट लिखकर पोस्‍ट किया जिनमें उन्‍होनें बताया कि वीडियो में जो भी है सब सच है और उनका पक्ष है उन्‍होनें इस वीडियो में अपने देश को नीचा नहीं दिखाया बल्कि उन्‍हें गर्व है कि वे एक इंडियन हैं।

यह भी जरूर पढें – Birthday Special: एक फिल्‍म से कितनी कमाई करते हैं आदित्‍य राय कपूर, यहां जानें-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp