Top News

Birthday Special: एक फिल्‍म से कितनी कमाई करते हैं आदित्‍य राय कपूर, यहां जानें-

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) आज अपना 36 वा बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बॉलीवुड में कई हिट फिल्‍में देने वाले आदित्‍य को आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं आदित्‍य अपनी एक फिल्‍म से कितने पैसे कमाते हैं, शायद नहीं। आइए उनके जन्‍मदिन पर उनकी कमाई के बारे में बात करें।

आदित्‍य ने अपने फिल्‍म करियर की शुरूआत साल 2009 में उन्होंने फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ से की लेकिन आदित्‍य का बॉलीवुड में असली पहचान साल 2013 में आई आशिकी-2 ने दिलाई। जो उनके करियर की अब तक की बेस्‍ट फिल्‍म साबित हुई।

2013 में आयी आशिकी 2 से पहले आदित्‍य रॉय कपूर अक्षय कुमार और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ और ऋतिक रोशन की फिल्म ‘गुजारिश’ में सहायक किरदार में देखें गए थे। लेकिन इन फिल्‍मों ने पर्दे पर इतना खास काम नहीं जिसकी बदौदत आदित्‍य का बॉलीवुड में खास पहचान नहीं‍ मिल सकी।  आदित्य रॉय कपूर की जिंदगी बदल गई 2013 में जब उनकी फिल्म आशिकी 2 रिलीज हुई थी। उस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर थीं। फिल्म ने न केवल उनके प्रदर्शन को पहचाना बल्कि साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बॉक्स ऑफिस सूची में भी जगह बनाई। तभी से आदित्य को भी मुख्य किरदारों वाली फिल्में मिलने लगीं।

एक फिल्‍म से कितनी कमाई करते हैं आदित्‍य कपूर:

आदित्य रॉय कपूर युवा पीढ़ी में बॉलीवुड के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं। सूत्रों की मानें तो उनकी कुल संपत्ति $ 10 मिलियन है। अगर हम इसे भारतीय रुपये में बदल दें तो यह 70 करोड़ से ज्यादा हो सकती है।

वहीं दूसरी तरफ आदित्य रॉय कपूर ब्रांड एंडोर्समेंट और पेड प्रमोशन से बहुत पैसा कमाते हैं। आदित्य रॉय कपूर एक फिल्म के लिए लगभग 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। यहां तक कि वह किसी ब्रांड प्रमोशन के लिए 50 लाख से 1 करोड़ तक चार्ज करते हैं।

यह भी जरूर पढें – द कपिल शर्मा शो के सभी किरदारों की फीस सुनकर चौंक जायेगें आप: 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp