Top News

बारिश न होने से परेशान गांव वालों ने जिंदा आदमी की निकाल दी शवयात्रा 

एमपी अजब है सबसे गजब है। मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनवार के ग्राम सिलोदा बुजुर्ग में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए जिंदा आदमी की शवयात्रा निकालने की अजीबोगरीब घटना हुई है। जिंदा आदमी की शवयात्रा के साथ गांव के पटेल को गधे पर उल्टा बिठाकर भी गांव में घुमाया गया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

बारिश न होने से खराब हाे रही थी फसलें : 
इस मामले पर ग्रामीणों का कहना है कि अगर दो या चार दिनों में बारिश नहीं होती है तो हमारी पूरी फसलें खराब हो जाएंगी। इसलिए हम पिछले साल की तरह इस बार भी ये परंपरा को निभा रहे है ताकि इंद्रदेव पूरे क्षेत्र पर मेहरबान हों और अच्छी बारिश हो सके। दरअसल गांव के लोग लम्बे समय से बारिश नहीं होने से परेशान हैं और उन्होंने परेशान होकर एक जिंदा युवक की अर्थी निकाल डाली।

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने यह परंपरा पिछले साल भी निभाई थी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने इन्द्रदेव को खुश करने के लिए गांव के पटेल का मुंह काला करके गधे पर उल्टा बिठाकर शवयात्रा के साथ घुमाया गया ताकि अच्छी बारिश हो, और फसलें खराब होने से बच जाएं।

शवयात्रा में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ अच्छी बारिश की कामना की। गौरतलब है कि इसके पहले 2019 में राजधानी भोपाल में बारिश ने होने पर मेंढक मेंढकी की शादी कराई गई थी। उसके बाद इतनी बारिश हुई कि भोपाल सहित पूरा प्रदेश बाड़ की चपेट में आ गया था। जिसके बाद दोनों का तलाक करवाया गया था।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp