Uttar Pradesh

UP News: कोहरे के चलते भिड़ीं कई गाड़ियां, घायलों को अस्पताल में किया गया भर्ती

UP News

UP News: गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह घने कोहरे की वजह से दर्जनों गाड़ियों के आपस में भिड़ जाने का मामला सामने आया है। सुबह लगभग 8-8:30 के बीच जब दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे से गाडि़यां तेज तफ्तार से जा रही थीं, तभी किसी गाड़ी के ब्रेक मारने से पीछे आ रही गाड़ियां आपस में भिड़ती हुई चली गईं और यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

कोहरे के चलते भिड़ीं कई गाड़ियां(UP News)

घटनास्थल के पास के गांव वालों को जब इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद के लिए आगे आए। गांव के निवासियों के अनुसार गांवों में ऐलान हुआ था कि मेरठ एक्सप्रेस-वे पर काफी गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इसके बाद गांव के लोग हादसे में घायल लोगों की सहायता के लिए आ गए, यहां काफी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई हैं और कई लोग घायल भी हो चुके हैं(UP News)।

गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा के अनुसार, आज सुबह एक कार के ब्रेक मारे जाने के कारण उसकी पीछे आ रहे छोटे कंटेनर के ड्राइवर ने भी ब्रेक लगा दिया और पीछे चल रहे बड़े साइज के ट्रेलर ने कंटेनर को टक्कर मार दी और साइड निकल गया,जिसके बाद पीछे से चल रही गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं।

Also Read: APJ Abdul Kalam Satellite Launch Vehicle Mission-2023 Launched Today from Tamil Nadu

कोहरे की वजह से तीन दर्जन से ज्यादा गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। टकराने वाले वाहनों में कारें, ट्रक, कंटेनर, टैंकर, बस, छोटा हाथी जैसे वाहन शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है(UP News)।

Also Read: कपल ने फांसी लगाकर की खुदखुशी, युवती की आनी थी बारात और प्रेमी का था एक बच्चा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp