Top News

500 में बिक जाओगे, ऐसा ही रोड पाओगे, खराब सड़क से परेशान कोरबा के युवाओं ने पूरे देश को बता दी समस्या (देखें वीडियो)

अगर आपके क्षेत्र का जनप्रतिनिधि और सरकारी एजेंसियां भी सड़क की मरम्मत कराने को लेकर लापरवाही बरत रही हैं तो छत्तीसगढ़ के युवाओं का यह वीडियो आपके लिए आपकी समस्या की चाबी साबित हो सकता है। दरअसल छत्तीसगढ़ के कोरबा का यह वीडियो पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर जोरदार तरीके से वायरल हो रहा है।

यह वीडियो जो भी देखता है, वो सड़क की खस्ताहाल हालत देखकर चिंतित जरूर होता है और अपनी हंसी भी रोक नहीं पाता है। दरअसल इस वीडियो में कुछ युवा सुरीले अंदाज में बिके हुए वोटरों को कोस रहे हैं कि “500 में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे।”

खराब सड़क को लेकर पहले भी होते रहे हैं प्रदर्शन 
खराब सड़कों को लेकर प्रदर्शन पहले भी होते रहे हैं। भोपाल में खराब सड़क से परेशान लोगों ने सड़क के गड्‌ढों का ही जन्मदिन मना दिया था। वहीं कुछ सालों बाद उसी सड़क पर ड्रिप लगाकर उसके जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई। इसके अलावा खराब सड़क पर पौधे लगाने की खबरें भी सामने आती रही हैं। 

लेकिन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले युवाओं ने जो प्रदर्शन किया वो रातों रात पूरे देश में वायरल हो गया। दरअसल यह प्रोटेस्ट हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। प्रदर्शन में युवा बैनर, पोस्टर और ढोल लेकर एक खस्ताहाल सड़क के पास खड़े होकर सुरताल के साथ गा रहे हैं कि 500 में बिक जाओगे ऐसा ही रोड पाओगे।  साड़ी, रुपए में बिक जाओगे तो ऐसा ही रोड पाओगे।     
       
कोराब के बुधवारी बाजार में किया जोरदार प्रदर्शन :  

बताया जा रहा है कि यह अनोखा प्रदर्शन कोरबा के बुधवारी बाजार से घंटाघर निहारिका जाने वाली सड़क पर किया गया है। इस प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने अपने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों को पकड़ रखा था। इन तख्तियों में एक पर “मुस्कुराइए, आपने कोरबा को बर्बाद कर दिया है।” वहीं दूसरी पर “10 रुपए का मुर्गा खाओगे तो ऐसे ही मुर्गा बन जाओगे।”

इसके अलावा ये लोग माइक और लाउडस्पीकर पर गाना गाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे विशाल केलकर के अनुसार  पिछले पांच-छह साल से हम शहर की सड़काें के लिए संघर्ष कर रहे हैं। जब हालात बद से बदतर हो गए तो हमने यह तरीका अपनाया है। गाैरतलब है कि कोरबा में सड़कों की हालत बहुत ही ज्यादा बदहाल है।

यह भी पढ़ें : शिवपुरी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया नेशनल हाईवे, जमीन में समा गया पूरा ट्रक (देखें वीडियो)

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp