Top News

शिवपुरी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया नेशनल हाईवे, जमीन में समा गया पूरा ट्रक (देखें वीडियो)

मप्र में लगातार पानी और बरसात के कारण हालात बुरी तरह से बिगड़ चुके हैं। वहीं इस बार की बाढ़ भ्रष्टाचार की परताें काे भी लगातार खोलती जा रही है। आपको बता दें कि शिवपुरी में भारी बाढ़ और बरसात के बीच फोरलेन नेशनल हाइवे धंसने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि शिवपुरी के पास एबी रोड में एक पूरा का पूरा ट्रक हाईवे में समा गया है।

शिवपुरी में आगरा मुंबई नेशनल हाईवे की फोरलेन सड़क धंसने के चलते ट्रक हाइवे में समा गया। हालांकि इस दाैरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरा का पूरा ट्रक हाईवे में समा गया है। 

अन्य जिलों में भी हालात खराब : 
शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और रीवा में बाढ़ के कारण हालात खराब हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वर्तमान में 200 से ज्यादा गांव बाढ़ से पूरी तरह से घिर गए हैं, जबकि 1100 से ज्यादा गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और वायुसेना के बाद सेना को भी बचाव कार्य में लगा दिया गया है।

अब तक 2 हजार से ज्यादा लोगों को खतरे के बीच से निकालकर सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण शिवपुरी स्थित सिंध नदी खतरनाक तरह से उफन रही है। इस कारण नदी पर रतनगढ़ का पुल और लांच पुल पानी में बह गए। तेज बारिश के कारण ग्वालियर-इंदौर-रतलाम एक्सप्रेस लगभग 15 घंटे तक पानी में ही फंसी रही। 

यह भी पढ़ें : श्योपुर-शिवपुरी में तेज बारिश से आफत, सैकड़ों गांव हुए जलमग्न

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp