Top News

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला का आरोप, इंदौर के प्रभारी मंत्री का बेटा ही कर रहा रेमडिसिविर की कालाबाजारी

मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और इंदौर (Indore) के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट (Tulsi Silawat) के बेटे चिंटू सिलावट (Chintu Silawat) पर इंदौर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला (MLA Sanjay shukla) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। संजय शुक्ला ने पत्रकारों से बात करते हुए तुलसी सिलावट के पुत्र चिंटू सिलावट पर रेमडिसिविर इंजेक्शन (RemDisivir) की कालाबाजारी करने का गंभीर आरोप लगा दिया है।

शुक्ला ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर भी आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार ने एमवाय अस्पताल के कोविड केयर सेंटर को शुरू नहीं किया। डेंटल कॉलेज के कोविड सेंटर को चालू नहीं किया है। शुक्ला ने इस दौरान उनके हाॅस्टल में बने कोविड केयर सेंटर को चालू न करने का भी आरोप लगाया है। 

इंदौर के सभी शमशानों में जल रही हैं लाशें : 
शुक्ला ने इस दौरान प्रदेश सरकार पर मृतकों के आंकड़ों में भी हेराफेरी करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर के सभी 52 शमशानों में लाशें जल रही हैं। लेकिन मृतकों के आंकड़े केवल 5 से 7 बता रही है। वहीं इंदौर के कई लोग रेमडिसिविर की कालाबाजारी में लिप्त हैं। जो महंगे दामों पर इंजेक्शन बेचकर लाखों कमा रहे हैं। 

सिलावट के बेटे पर लगाया आरोप : 


शुक्ला ने इस दौरान इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे चिंटू सिलावट पर भी रेमडिसिविर की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने प्रभारी मंत्री पर इंदौर शहर के लिए कुछ भी न करने का आरोप लगाया। 

मंगलवार को सिलावट गुट के पप्पू शर्मा का वीडियो हुआ था वायरल : 
इसके पूर्व मंगलवार को तुलसी सिलावट गुट के पप्पू शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पप्पू मेदांता अस्पताल के डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव को धमकी दे रहे हैं। वीडियो में पप्पू शर्मा डॉक्टर पर दबाव बना रहे हैं कि वे एक आईसीयू बेड उनके आदमी के लिए खाली करवाएं। 

यह भी पढ़ें : मंत्री के आदमी की डॉक्टर को धमकी, कोरोना तो कल चला जाएगा, लेकिन अस्पताल यहीं रहेगा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp