Top News

तुलसी की पत्तियां बदलेंगी आपकी किस्मत, पल भर में पूरी होगी मनोकामनाएं

Tulsi

Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना गया है। हिन्दू धर्म शास्त्रों में धन प्राप्ति और जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए पाय दिए गए हैं। जहां कुछ उपाय बहुत कठिन होते हैं, तो वहीं कुछ उपाय ऐसे भी हैं जो बहुत सरल होते हैं। इन उपायों को कोई अज्ञानी सा व्यक्ति भी सहजता से कर सकता है।

शास्त्रों में वर्णित उपाय सरल होने के साथ-साथ प्रभावशाली भी होते हैं। एक ऐसा ही उपाय है जो हम आपको बताने जा रहे हैं। इस उपाय को तुलसी पत्र के प्रयोग से किया जाता है। उपाय बताने से पहले हम आपको बता दें कि ये उपाय आपको कैसे-कैसे फल प्रदान कर सकता ह59

Tulsi

credit: google

जैसा कि आप सब जानते ही हो कि Tulsi का पौधा लगभग हर हिंदू घरों में लगा मिल जाता है। धार्मिक मान्यताएं हैं कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी वास करती हैं। जिस घर में Tulsi का पौधा लगा होता है, वहां वास्तु दोष नहीं होता। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है।

वास्तु शास्त्र मानता है कि इस पौधे को लगाने से घर का और आसपास का वातावरण शुद्ध और सकारात्मक होता है। हिंदू धर्म में सुबह-शाम तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है। आयुर्वेद में भी तुलसी के पौधे का उपयोग औषधियों के रूप में किया जाता है। तो आइए अब ज्योतिष शास्त्र के अनुसार तुलसी से जुड़े कुछ आसान उपायों को इस ऑर्टिकल के माध्यम से जानते हैं।

Tulsi

credit: google

Tulsi के पत्तों के उपाय:

मनोकामना की पूर्ति 

यदि ऐसी कोई दिली इच्छा है, जो कई दिनों से आप अपने मन में दबाए हुए हैं। तो उसे पूरा करने के लिए Tulsi के 11 पत्ते रविवार या एकादशी के दिन तोड़ ले। इन पत्तों को अच्छी तरह से धोकर सुखा लें, इसके बाद हनुमान जी पर चढ़ाए जाने वाले नारंगी सिंदूर में तेल मिलाकर Tulsi के पत्तों पर राम नाम लिखें और इन पत्तों की माला बनाकर बजरंगबली को अर्पित करें, और उन्हें अपनी मनोकामना बताएं। मान्यता के अनुसार ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी होगी।

सुख-समृद्धि और शांति 

घर में यदि अशांति का वातावरण है, तो Tulsi के चार-पांच पत्ते लेकर इन्हें धोकर साफ कर लें। इसके बाद पीतल के लोटे या फिर कोई पात्र लें और उसमें साफ जल लेकर Tulsi के पत्ते डालकर रख दें, प्रतिदिन नहाने के बाद घर के दरवाजे पर इस जल का छिड़काव करें। ऐसा करने से घर में नकारात्मकता दूर होती है और घर में सुख, समृद्धि और शांति आती है।

आर्थिक तंगी होगी दूर

यदि आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। तो ऐसे में Tulsi के पत्तों को लाल रंग के कपड़े में बांधकर अपने घर के धन स्थान पर रख दें या फिर इन्हें आप अपने बटुए में भी रख सकते हैं। माना जाता है ऐसा करने से आर्थिक तंगी जल्दी ही दूर होती है।

Tulsi

credit: google

भाग्योदय की शुरूआत

यदि आप के बने बनाए काम बिगड़ जाते हैं, और भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है, तो इसके लिए एक आटे का दीपक बनाकर उसमें एक चुटकी हल्दी डालकर शाम को Tulsi के सामने प्रज्वलित करें। इस दीपक को Tulsi की जड़ों में उत्तर दिशा में रखने से भाग्य साथ देने लगता है और बिगड़े काम बनने शुरू हो जाते हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि Stackumbrella.In किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp