Automobile

Triumph की नई मोटरसाइकिल के सामने रॉयल एनफील्ड भी नहीं टिकेगी, जानिए इसके इंजन और कीमत के बारे में

Triumph

Triumph: भारत के काफी लोगों को दमदार स्पोर्ट बाइक खरीदना काफी ज्यादा पसंद है जिसमें बड़े इंजन के साथ काफी शानदार फीचर्स भी मिलते हो इसीलिए भारत में कई कंपनी नई इलेक्ट्रिक Sport Bike को भी लॉन्च करती है लेकिन पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों में काफी दमदार इंजन दिया जाता है इसीलिए यदि आप भी किसी ऐसी ही बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स की तरफ से आने वाली Triumph Bonneville T120 Black DGR मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी देंगे।

ट्रायम्फ बोनविले टी120 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Triumph Bonneville T120 Technical Specifications)

Triumph

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- यह बाइक 1200 सीसी के इंजन के साथ आती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस बाइक में टोटल 2 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • माइलेज:- यह बाइक 21.27 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • पावर:- ट्रायम्फ बोनविले टी120 बाइक 80 पीएस की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक 105 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की छमता रखती है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- इस बाइक में 14.5 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गई है।
  • बॉडी टाइप:- ट्रायम्फ बोनविले टी120 एक स्पोर्ट नेकेड बाइक है।

ट्रायम्फ बोनविले टी120 के फ़ीचर्स (Triumph Bonneville T120 Features)

Triumph

Credit: Google

  • एक बाइक के रियर ब्रेक में डिस्क और इसके फ्रंट ब्रेक में डबल डिस्क लगाए गए हैं।
  • यह बाइक डबल चैनल एबीएस के साथ आती है।
  • ट्रायम्फ बोनविले टी120 में 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है।
  • इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल ओडोमीटर लगाया गया है।
  • इस बाइक में दो राइडिंग मोड्स दिए जाते है।
  • ट्रायम्फ बोनविले टी120 में एलइडी टेललाइट एलइडी हैडलाइट और एलईडी टर्न सिग्नल लैंप लगाए गए हैं।

Triumph Bonneville T120 की होगी रॉयल एनफील्ड से टक्कर

आपको बता दें कि कुछ समय पहले Royal Enfield में दो नई बाइक को लॉन्च किया था इसीलिए अब ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने भी अपनी नई मोटरसाइकिल Triumph Bonneville T120 Black DGR से पर्दा उठा दिया है इसीलिए अब रॉयल एनफील्ड की मुश्किलें काफी ज्यादा बढ़ने वाली है क्योंकि यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।

ट्रायम्फ बोनविले टी120 की कीमत (Triumph Bonneville T120 Price)

Triumph

Credit: Google

यदि आप कोई दमदार स्पोर्ट बाइक लेना चाहते हैं तो आप Triumph Bonneville T120 Black DGR को खरीद सकते हैं क्योंकि इस बाइक में दमदार इंजन के साथ काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं लेकिन यह बाइक साधारण लोगों के बजट से बाहर जा सकती है क्योंकि इस मोटरसाइकिल की कीमत 11.09 लाख रुपए से शुरू होती है वही इस बाइक के टॉप मॉडल की कीमत 11.89 लाख रुपए है लेकिन यह इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp