Top News

घर के आसपास 10 पेड़ हैं तो कम होगा अवसाद और तनाव, 7 साल बढ़ सकता है जीवन 

पूरी दुनिया में जंगलाें को नष्ट करने का काम तेजी से चल रहा है। दुनिया भर की सरकारें जंगलों को नष्ट कर उद्योगों को लगाने का काम कर रही हैं। इसके अलावा बड़े पैमाने पर खेती के लिए और मांस का उत्पादन करने वाले पशुओं के चारागाह के लिए भी जंगलों को नष्ट करने का काम किया जा रहा है। वहीं इन सब घटनाओं के बीच हाल ही में पेड़ों का महत्व बताती हुई कई अंतर्राष्ट्रीय स्टडी हुई हैं। 

ऐसी ही कुछ स्टडी दुनिया भर की यूनिवर्सिटी में हो रही हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि आखिरकार वृक्ष आम लोगों के लिए क्यों आवश्यक है। साथ ही फल, फूल और औषधि के अलावा ऐसी कौन सी चीजें हैं, जो हमें पेड़ों से हासिल होती हैं। 
 
इस तरह से हमें सेहतमंद रखते हैं पेड़ : 
यूएसए स्थित विस्कॉन्सिन विवि (Wisconsin University) ने अपने एक शोध में बताया है कि जिन घरों के आसपास पेड़ हाेते हैं। वहां रहने वाले लोगों को तनाव और अवसाद की शिकायत कम होती है। ऐसे घरों के आसपास रहने वाले लोगों की मानसिक सेहत आम लोगों से अपेक्षाकृत अधिक अच्छी हाेती है। वहीं कैनेडा की जर्नल साइंटिफिक रिपोर्टस (General Scientific reports of Canada) की मानें तो यदि किसी के घर के आसपास 10 से ज्यादा पेड़ हैं तो उस व्यक्ति का जीवन 7 साल तक बढ़ सकता है।    


इलिनॉय यूनिवर्सिटी (Illinois University Chicago) ने अपने शोध में बताया है कि घर के आसपास पेड़ होने से व्यक्ति की नींद की क्वालिटी बेहतर होती है। पेड़ों के कारण वृद्धावस्था में नींद अच्छी और गहरी आती है। 

हर साल बच सकते हैं 1 करोड़ पेड़ : 
हालांकि जागरुकता की कमी के कारण लोग अब भी बड़े पैमाने पर वृक्षों का विनाश कर रहे हैं, लेकिन हम कुछ सरल तरीकों को अपनाकर पेड़ों को कटने से बचा सकते हैं। एक शोध के अनुसार पूरी दुनिया में हर साल 16 अरब पेपर मग का इस्तेमाल हो रहा है। इतने मग को बनाने के लिए 4 अरब गैलन पानी नष्ट होता है। वहीं इन्हें बनाने के लिए हर साल 65 लाख से भी ज्यादा पेड़ काटे जा रहे हैं। 

वहीं साथ ही हर साल एक टन टिशु पेपर का भी इस्तेमाल हो जाता है। यदि हम स्टील या चीनी मग का इस्तेमाल शुरू कर दें और टिशु पेपर का इस्तेमाल रोक दें तो हर साल 1 करोड़ से भी ज्यादा पेड़ कटने से बच जाएंगे।

हर व्यक्ति 1 टन कार्बन डाय आक्साइड का निपटारा कर सकता है
ये सभी को मालूम है कि पेड़ वातावरण से कार्बन डाय आक्साइड लेकर ऑक्सीजन का उत्पादन करते हैं। वहीं हर व्यक्ति वातावरण में बढ़ती हुई कार्बन डाय ऑक्साइड के स्तर को कम करने में अपना योगदान दे सकता है। इसके लिए केवल एक पीपल, बरगद, नीम, आम, आंवला या इमली जैसे किसी एक पौधे को लगाकर 10 साल तक उसकी देखभाल करनी होगी। 

एक बड़ा पेड़ रोजाना 21 किलो ऑक्सीजन गृहण करता है और अगले 100 सालों में यह वातावरण से कम से कम 1 टन कार्बन डाय आक्साइड को कम करता है। साथ ही एक बड़ा पेड़ रोजाना 10 लोगों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम भी करता है। इस तरह से एक पेड़ अपने आसपास के वातावरण को समृद्ध बनाने में खासा योगदान देता है।

यह भी पढ़ें : पुरानी बीमारियों में भी लाभकारी है बेल, जानिए ऐसे 6 रोग जो बेल के सेवन से हो जाएंगे ठीक

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp