Top News

नीरज चौपड़ा पर हुई पैसो की बरसात, नगद से लेकर कार तक गोल्‍डन बॉय को मिले इतने सारे पुरस्‍कार

टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन के इतिहास रचने वाले गोल्‍ड मे‍डलिस्‍ट नीरज चोपड़ा को पूरे देश से प्‍यार मिल रहा है। हरियाणा के 23 बर्षीय एथलीट को उनकी उपलब्धि के लिए कई राज्य सरकारों और निजी संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है।

गोल्‍डन बॉय नीरज चौपड़ा के पुरस्‍कारों की लिस्‍ट लगातार लंबी होती जा रही हैं यहां देखें उनकी जीत पर मिले सभी पुरस्‍कारों की लिस्‍ट।

हरियाणा सरकार ने दिए 6 करोड़  

हरियाणा के मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने गोल्‍ड मेडल की खबर सुनते ही शनिवार को नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषण की। खट्टर ने यह भी घोषणा की कि 23 वर्षीय को पंचकूला में आगामी सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन एथलेटिक्स का प्रमुख बनाया जाएगा। खट्टर ने कहा, “हमारी खेल नीति के अनुसार, नीरज चोपड़ा को छह करोड़ रुपये का नकद इनाम, पहली श्रेणी की नौकरी और जमीन खरीदने पर 50% की दर में छूट दी जाएगी”

पंजाब सरकार देगी 2 करोड़

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीरज चौपड़ा को ₹2 करोड़ के विशेष नकद इनाम की घोषणा की है। सिंह ने अपने बयान में कहा कि यह भारत और सभी पंजाबियों के लिए गर्व का क्षण है कि चोपड़ा के परिवार की जड़ें पंजाब में हैं।

बीसीसीआई और चैंनई टीम ने की 1 – 1 करोड देने की घोषणा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नीरज 1 करोड़ रुपये की राशि नकद इनाम देने की घोषणा की है। इसके अलावा आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एथलीट के लिए 1 करोड़ के इनाम की घोषणा की है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने गिफ्ट की XUV700

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भारत लौटने पर नीरज चोपड़ा को XUV700 कार देने की घोषणा की है।

मणिपुर सरकार ने की 1 करोड देने की घोषणा

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एक ट्वीट में कहा, कि “इस ऐतिहासिक दिन पर जहां भारत ने 100 साल बाद एथलेटिक स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता, मणिपुर राज्य मंत्रिमंडल ने भाला फेंक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज को 1 करोड इनाम देकर सम्मानित करने का फैसला किया है।

यह भी जरूर पढें- Tokyo Olympics 2020: आखिरकार खत्‍म हुआ इंतजार, नीरज चोपड़ा लेकर आए भारत के लिए गोल्‍ड

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp