Automobile

TVS की इस बाइक की 54 देशों में है भारी डिमांड, कम कीमत में मिलेगा बेहतरीन माइलेज

TVS XLS Technical

TVS: वैसे तो भारत में टीवीएस कंपनी की कई बाइक है जिनकी भारी डिमांड रहती है लेकिन आज हम आपको टीवीएस की एक ऐसी बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी 54 देशों में भारी डिमांड है वही आपको बता दे की इस बाइक की कीमत भी काफी ज्यादा कम रखी गयी है उसी के साथ यह बाइक माइलेज के मामले में दूसरी सभी बाइक को पीछे छोड़ देती है इसीलिए 54 देशों में इस बाइक काफी ज्यादा बिक्री होती है।

आज हम आपको जिस बाइक के बारे में बता रहे हैं वह बाइक TVS HLX है जो अफ्रीका के कई देशों में काफी ज्यादा पॉपुलर है वही हाल ही में बताया जा रहा है की इस बाइक ने बिक्री के मामले में एक नया माइलस्टोन हासिल कर लिया है वही आपको बता दे कि इस बाइक के कई मॉडल है जो अफ्रीका के लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं क्योंकि इनमें कम कीमत में काफी अच्छे स्पेसिफिकेशन दिए जाते हैं।

टीवीएस एक्सएलएस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (TVS XLS Technical Specifications)

TVS XLS Technical

Credit: google

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 124 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- यह बाइक 8.1 किलो वाट की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- टीवीएस HLX 10.8 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की छमता रखती है।
  • गियरबॉक्स:- इस बाइक में 4 स्पीड गियर बॉक्स दिए गए हैं।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी गयी है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक कम्यूटर बाइक है।

टीवीएस एक्सएलएस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (TVS XLS Technical Specifications)

  • यह बाइक किक और इलेक्ट्रिक दोनों से स्टार्ट होती है।
  • इस बाइक में 4 स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
  • टीवीएस HLX के फ्रंट और रियर ब्रेक में ड्रम लगाए गए हैं।
  • यह बाइक फ्लेम रेड, मिडनाइट ब्लैक और पॉलिएस्टर ब्लू कलर में उपलब्ध है।
  • इसी के साथ इस बाइक में एलाय व्हील्स भी दिए गए है।
  • इस बाइक में वार्निंग लाइट भी दी गयी है जिससे इसको रात में आसानी से चलाया जा सकता है।

TVS HLX ने हासिल किया माइलस्टोन

TVS XLS Technical

Credit: google

टीवीएस कंपनी के सीईओ राधाकृष्णन ने बताया है कि TVS HLX बाइक की 30 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है इसलिए इसने 3 मिलियन बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है वही आपको बता दें यह माइलस्टोन टीवीएस HLX ने मात्र 17 महीने में हासिल कर लिया है और एक नया रिकॉर्ड बना लिया है।

Also Read: इस Electric Scooter को करें मात्र ₹999 में बुक, कम खर्च में मिलेगी ज्यादा रेंज, 

टीवीएस एक्सएलएस के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (TVS HLX Technical Specifications)

टीवीएस के बाइक बेहतर एरिया में बेची जाती है क्योंकि वहां के लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है वही आपको पता नहीं इस बात की थी मियां में कीमत 1,46,900 KES है जो भारतीय रुपए के हिसाब से करीब ₹94000 होते हैं वही कंपनी के सीईओ का कहना है कि kenya उनके लिए काफी अच्छा मार्केट है इसीलिए टीवीएस वहां पर ऐसी गाड़ियां आगे भी लॉन्च करती रहेगी।

Also Read: Touch Miles With Simple One Electric Scooter, Total Range 300 Km,…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp