Uncategorized

Wi-Fi की सुस्‍त Internet से हैं परेशान? जुगाड़ू TRICK दिलाएगा निजात

इंटरनेट

चाहें आपको गानें सुनने हों या फिर शॉपिंग करनी हो फिर बैंकिंग का काम, सभी के लिए Internet बेहद ही जरूरी है। धीमी Internet रफ्तार के कारण हम सब आए दिन मुश्किलों से दो-चार होते ही रहते हैं।

Internet

credit: google

स्लो Internet है बड़ी समस्या

स्मार्टफोन और लैपटॉप तक अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए फास्ट Internet स्पीड की जरूरत होती है। तेज इंटरनेट स्पीड पाने के चक्कर में लोग अपने घरों में वाई-फाई भी लगवा लेते है। लेकिन कई बार आपके राउटर की स्पीड भी कम हो जाती है और आपके डिवाइस स्लो हो जाते हैं, जिससे हमें अपने काम करने में काफी दिक्कत होती है।

यह भी पढ़ें: IQOO Z7 5G की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने बताई कीमत, Dimensity 920 प्रोसेसर है शामिल

घर बैठे करें समस्या को दूर

अगर आप भी स्लो Internet की समस्या का समान कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप इंटरनेट की स्पीड तेज कर सकते हैं। आसानी से घर बैठे-बैठे, तो चलिए अब आपको इन ट्रिक्स के बारे में बताते हैं।

Internet

credit: google

देखें जुगाड़ू TRICK…

  • वाई-फाई मॉडम करें चेक

कई बार आपके वाई-फाई के मॉडम या राउटर में ही दिक्कत आ सकती है। अगर ऐसा होता है तो वाई-फाई की स्पीड काफी कम हो जाती है। ऐसे में सबसे पहले इसे ही चेक करना चाहिए।

आपको राउटर को नहीं बल्कि मॉडम को चेक करना होगा क्योंकि यह वो टूल है जो घर के नेटवर्क को इंटरनेट प्रोवाइडर से कनेक्ट करता है। अगर मॉडम में प्रॉब्लम आती है तो आपको उसे ठीक कराना होगा।

  • सिग्नल की रूकावटों को करें दूर

इसके अलावा आपको यह भी चेक करना होगा कि राउटर के सिग्नल किसी दीवार या फिर किसी चीज से तो नहीं टकरा रहे. वाई-फाई को हमेशा ऐसा जगह लगाना चाहिए जहां पर आस-पास बहुत रुकावटें न हों. अगर वाई-फाई के सिग्नल दीवार से टकराते हैं तो आपकी डिवाइस को ठीक तरह से नेटवर्क नहीं मिलेगा.

  • रिस्टार्ट करना न भूलें वाई-फाई

जिस तरह से फोन के हैंग होने पर आप फोन को रिस्टार्ट करते हैं और फोन सही से काम करने लग जाता है. ठीक उसी तरह कई बार इंटरनेट की स्पीड कम होने पर आपको ज्यादा दिक्कत आ सकती है. इसलिए एक बार वाई-फाई को रिस्टार्ट कर लें. इससे जो भी दिक्कत वाई-फाई में आ रही होगी वो ठीक हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Vivo V27 5G Pre-order Begins Today in India: Check Price, Offers and Specifications

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp