Top News

#ThankYouModiJiChallenge: क्‍या ये नया तरीका रोक पायेगा बढ़ते पेट्रोल की कीमत, आप भी बन सकते हैं हिस्‍सा

#ThankYouModiJiChallenge: आम लोगों कि लिए 2020 और 2021 किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। एक तरफ लोग बीमारियों से परेशान हैं दूसरी तरफ लगातार बढती महगांई लोगों की जान ले रही है। लगातार बढते पेट्रोल और डीजल के दाम पिछले कुछ महीने से चर्चा का विषय बने हुए हैं। भारत के लगभग सभी राज्‍यों में पेट्रोल 110 के करीब पहुंच चुका है।

महगाई से परेशान जनता के बार बार प्रोटेस्‍ट करने पर भी जब सरकार तक उनकी बात नहीं पहुंची तो नेटिजन्‍स ने एक नया तरीका निकाला है जिससे कि सरकार आम लोगों सुने और देखे कि लोग इस महगाईं से किस हद तक परेशान हो चुके हैं।

देश में लगातार पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद परेशान नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर एक नया और व्यंग्यात्मक विरोध की शुरूआत की है जिसे, #ThankYouModiJiChallenge नाम दिया गया है। देश भर से लोग इस चैलेंज का हिस्‍सा बन रहे हैं।

#ThankYouModiJiChallenge सोश्‍ल मीडिया पर हुआ ट्रैंड-

इस चैलेंज में लोगों केा प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीरों के साथ होर्डिंग्स के सामने पोज देते हुए और नमस्ते करते हुए पेट्रोल पंपों के बाहर की तस्वीरें पोस्ट करते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स #ThankYouModiJiChallenge कैप्शन के साथ इसे सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर रहे हैं ताकि यह बात प्रधानमंत्री तक पहुचायी जा सके।

अगर आप भी इस चैलैंज का हिस्‍सा बनना चाहते हैं तो अपने नजदीकी पैट्रोल पंप पर पैट्रोल भराते हुए मोदी के नमस्‍ते करते हुए अपनी फॉटो #ThankYouModiJiChallenge के साथ शेयर करें।

यह भी जरूर पढें- जानिए क्‍या है Pegasus spyware जो आपके फोन की सारी जानकारी चुटकी में कर सकता है हैक

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp