Tata Tiago EV: आपको तो पता ही होगा पिछले साल ही टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था और लोगों द्वारा इस गाड़ी को काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा था लेकिन हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें टाटा की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने टाटा टियागो ईवी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है।
जानिए कितनी बड़ी Tata Tiago Ev की कीमत

Credit Google
पिछले साल टाटा ने इस कार को कई अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया था जो दो तरह की बैटरी पैक के साथ आते है। वहीं आपको बता दें कि टाटा ने इन 2 तरह की बैटरी पैक की कीमतों में इजाफा कर दिया है। भारत के काफी सारे लोग टाटा टियागो की बढ़ती कीमतों की वजह से काफी ज्यादा निराश भी है।
Tata Tiago Ev 19.2kW बैटरी पैक कार
- 2kW बैटरी पैक वाली गाड़ियों पर टाटा ने ₹20000 बढ़ाएं है
- XE की कीमत 8.69 लाख रुपए कर दी गई है
- XT की कीमत 9.29 लाख रुपए कर दी गई है
Tata Tiago Ev 24kW बैटरी पैक कार
- 24kW बैटरी पैक वाली गाड़ियों पर टाटा ने ₹10000 का इजाफा किया है
- XT की कीमत 10.19 लाख रुपए हो गयी है
- XZ प्लस की कीमत 10.99 लाख रुपए की गई है
- XZ प्लस टेक लक्स की कीमत 11.49 लाख रुपए कर दी गई है
Tata Tiago Ev के फीचर्स

Credit Google
यह भी पढ़े:₹70000 तक का डिस्काउंट पाए इन 4 Mahindra Cars पर
- यह एक 5 सीटर कार है
- इस इलेक्ट्रिक कार में आपको 250 से लेकर 315 किलोमीटर की रेंज मिल जाती है
- यह इलेक्ट्रिक कार 45kW और 55kW की बड़ी बैटरी के साथ आती है
- इस इलेक्ट्रिक कार की हाई स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है
यह भी पढ़े: Infinix Smart 7 India Launch Date Out, 6.6-inch Display, 6000mAh Battery and Many More