Automobile

1 अप्रैल से Tata Motors बढ़ाएगी अपने कमर्सिअल वाहनों के दाम, होगीं 5% की बढ़ोतरी

Tata Motors

Tata Motors: भारत में 1 अप्रैल से वित्तय वर्ष 2023 शुरू होने वाला है। इसके साथ ही कई कम्पनिया अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली है। हीरो कंपनी द्वारा अपनी गाड़ियों पर 2% की बढ़ोतरी करने के बाद, अब खबर आई हैं कि कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भी अपनी गाड़ियों के दाम में 5% की बढ़ोतरी करने वाली है।

Tata Motors कर रहा चौथी बार दामों में बढ़ोतरी

Tata Motors 1 अप्रैल से अपनी गाड़ियों की कीमतों पर 5% की बढ़ोतरी करेगा। ऐसा चौथी बार है जब टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों का दाम बढ़ा रहा है। ये दाम टाटा मोटर्स के केवल कमर्शियल वाहनों के ही बढ़ाये जायेंगे।

Tata Motors

credit: google

BS-6 के दूसरे चरण के उत्सर्जन मानदंडों के नियमो के चलते वाहनों के दाम बढ़ाये जा रहे है। अब तक Tata Motors ने अप्रैल 2022, जुलाई 2022 और जनवरी 2023 को गाड़ियों के दामों में वृद्धि की थी।

Also read: 1 अप्रैल से Hero करेगा अपनी टू-व्हीलर गाड़ियों की कीमतों पर 2% की बढ़ोतरी,जानिए क्या है इसका कारण

Tata Motors

credit: google

जिसके बाद अब अप्रैल 2023 में एक बार फिर 5% की वृद्धि के साथ दाम बढ़ाये जा रहे है। अब तक टाटा मोटर्स अपने वाहनों में कुल 12% की इजाफा कर चुका है।

क्यों बढ़ रहे गाड़ियों के दाम

BS-6 के दूसरे चरण के उत्सर्जन मानदंडों के नियमो के चलते ऐसा किया जा रहा है। BS-6 यानि भारत स्टेज 6 भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक उत्सर्जन मानक है।

Tata Motors

credit: google

जो मोटर वाहनों से निकलने वाली वायु प्रदूषकों के उत्सर्जन स्तर को तय करता है। इसी के चलते टाटा मोटर्स अपने वाहनो के इंजन को अपडेट कर रहा है। जिसकी लागत ज्यादा होगी। कंपनी इसी लिए गाड़ियों के दाम बढ़ा रही है।

Also read: Ola’s great offer, ₹ 10,9999 scooter now available at ₹ 61,999; know the complete list of discounts

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp