Automobile

Tata की यह कार आती है धांसू फीचर्स के साथ, जानिए इसकी कीमत

Tata Safari

Tata:- भारत में अब लोग अपनी सेफ्टी को लेकर काफी ज्यादा सतर्क रहते हैं इसीलिए कई लोग जब नई कार लेते हैं तो वह हमेशा ही ऐसी कार लेते हैं जिसमें शानदार सेफ्टी फीचर दिए गए हो और यदि आप भी ऐसी ही कोई कार लेना चाहते हैं तो आप टाटा की तरफ से हाल ही में लांच हुई Tata Safari Facelift को खरीद सकते हैं क्योंकि इस गाड़ी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और इसकी कीमत भी दूसरी गाड़ियों के मुताबिक ज्यादा नहीं है इसलिए आज हम आपके इसके स्पेसिफिकेशंस के साथ इसकी कीमत के बारे में सारी जानकारी देंगे। 

Tata Safari Technical Specifications

Tata Safari

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस गाड़ी का इंजन 1956 सीसी का है। 
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में चार सिलेंडर है। 
  • पावर:-  यह गाड़ी 170PS पावर जेनरेट करती है। 
  • टोर्क:- टाटा सफारी 350Nm टोर्क जेनरेट करती है। 
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह कार 6 सीटर है। 
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- टाटा सफारी में 50 लीटर फ्यूल टैंक है। 

टाटा सफारी के फ़ीचर्स (Tata Safari Features)

  • इस कार में ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग उपलब्ध है। 
  • इस गाड़ी में एंटरटेनमेंट के लिए पांच स्पीकर दिए गए हैं। 
  • टाटा सफारी में एलईडी डीआरएलएस लगाए गए है। 
  • टाटा सफारी सनरूफ के साथ आती है। 
  • इस गाड़ी में एयर कंडीशन और पावर स्ट्रिंग भी मिलती। 
  • इस कार में 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है।

यह भी पढ़े:- क्या कल फाइनल में Shami फिर से खोल पाएंगे अपना पंजा, इंडिया को मिला 12 साल बाद मौका

टाटा सफारी की कीमत (Tata safari Price)

Tata Safari

Credit: Google

यह टाटा सफारी कार 16.19 लाख रुपए की कीमत से शुरू है अगर आप इसका टॉप मॉडल खरीदना चाहते हैं तो वहीं इसके टॉप मॉडल की बात की जाए तो 27.34 लाख रुपए है लेकिन जो कीमत हम आपको बता रहे हैं वह इस गाड़ी की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है इसीलिए इसकी ऑन रोड कीमत इससे ज्यादा रहेगी।

यह भी पढ़े:- यह Sedan Car है सबसे दमदार, कीमत भी कम और फीचर्स भी लाजवाब

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp