Sports

T20 World Cup 2024 के बाद Shahid Afridi करेंगे नामों का खुलासा, पाकिस्‍तान टीम का किसने कबाड़ा किया

T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने बोर्ड को लताड़ लगाई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि पीसीबी के फैसलों ने टीम को बर्बाद कर दिया।

पूर्व कप्तान ने हार के लिए कप्तान और बोर्ड को ठहराया जिम्मेदार

T20 World Cup 2024

अब शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और टीम के कप्तान बाबर आजम(Babar Aajam) को लताड़ लगाई है। उन्होंने कहा, “सारी चीजों कि जिम्मेदारी, मैंने भी कप्तानी की हुई है, कप्तान होता है…मेन आपका लीडर होता है, जो अपने साथ सबको लेकर चलता है… या तो कप्तान टीम का माहौल खराब कर देता है या कप्तान टीम को बना देता है। कोच वगैरा बाद में आते हैं, लेकिन मेन जो है वो कप्तान होता है। कप्तान एक यूनिट बनाता है।”

शाहीन से चार महीने में छीन ली गई थी कप्तानी

शाहीन को बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान की टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। लंबे समय तक पाकिस्तान की कमान संभालने वाले बाबर आजम ने पिछले साल सभी प्रारूपों से टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। पाकिस्तान का पिछले साल भारत में खेले गए वनडे विश्व कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था जिस कारण बाबर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। पीसीबी ने इसके बाद तीनों प्रारूप के लिए अलग-अलग कप्तान बनाने की रणनीति पर काम किया। पीसीबी ने टेस्ट टीम की कमान शान मसूद, वनडे की कप्तानी मोहम्मद रिजवान और खेल के सबसे छोटे प्रारूप की जिम्मेदारी शाहीन(T20 World Cup 2024) को सौंपी थी। लेकिन महज चार महीने में ही पीसीबी का शाहीन से मोह भंग हो गया और उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी थी।

अफरीदी ने क्‍या कहा(T20 World Cup 2024 )

ZEE NEWS ने अफरीदी के हवाले से कहा, ”उसे बहुत चीजें पता है और मुझे भी। मगर हम खुलकर कुछ नहीं कह सकते हैं। मैं वर्ल्‍ड कप के बाद खुलकर कुछ कहूंगा। हमारे लोगों ने ही इस टीम(T20 World Cup 2024) को नुकसान पहुंचाया है।” अफरीदी ने साथ ही कहा कि वो अपने दामाद शाहीन अफरीदी के बारे में भी कोई टिप्‍पणी इस समय नहीं करेंगे।

पाक पर बाहर होने का खतरा

पाकिस्‍तान की टीम मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप में कनाडा से भिड़ेगी(T20 World Cup 2024)। यह मुकाबला बाबर ब्रिगेड के लिए करो या मरो की स्थिति का होगा। एक भी हार पाकिस्‍तान का मौजूदा टी20 वर्ल्‍ड कप में सफर खत्‍म कर देगी। अगर पाकिस्‍तान को सुपर-8 राउंड में पहुंचना है तो उसे बड़े अंतर से अपने शेष मुकाबले जीतने के अलावा अन्‍य नतीजों पर निर्भर रहना होगा।

Also Read: Marcus Stoinis ऑस्ट्रेलिया का द हल्क! ओमान के खिलाफ मचाया गदर, पहले जड़ा अर्धशतक फिर गेंदबाजी में किया कमाल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp