Top News

ICC T20 World Cup 2021: इन 5 बड़ी गलतियों की वजह से टीम इंडिया हुई वर्ल्‍डकप से बाहर-

ICC T20 World Cup 2021 में 7 नबंवर को हुए NZ vs AFG मैच में न्‍यूजीलैंड की जीत के साथ भारतीय टीम का ICC T20 World Cup 2021 में सेमीफाइनल खेलने का सपना खत्‍म हो गया।   

हालांकि टीम इंडिया का सेमीफाइनल में ना पहुंच पाने के पीछे का कारण NZ vs AFG मैच नहीं था। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्‍तानी में इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की ICC T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार के साथ शुरुआत के कारण टीम का टूर्नामेंट में वापसी करना लगभग असंभव हो गया था।

इस टूर्नामेंट में Indian Cricket team में ऐसी कई बड़ी गलतियां दिखाई दीं जो अगर ना होती तो टीम इंडिया भी ICC T20 World Cup 2021 में सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी होती।

इन 5 वजह से टीम इंडिया हुई टूर्नामेंट से बाहर

1. प्‍लेइंग 11 में बदलाव

शिखर धवन को ICC T20 World Cup 2021 के लिए इंडियन टमी में जगह ना मिलने के बाद प्‍लेइंग 11 के सिलेक्‍शन में सबसे बड़े बदलाव देखने को मिले। ओपनिंग जोडी राइट हैंड और लेफ्ट हैंड कॉम्बिनेशन सबसे बदलाव रहा। शुरूबात के दो मैच टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच थे जिनमें सही प्‍लेइंग ना होने से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा शुरूआती मेचों में लगातार टीम में बदलाव देखा गया जिसका असर मैच पर पड़ा और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

2. विराट कोहली की कप्‍तानी

आईपीएल से पहले विराट कोहली ने ICC T20 World Cup 2021 के बाद T20 फार्मेट से कप्‍तानी छोडने का फैसला किया और इसकी घोषणा जिसके बाद लगातार उनकी कप्‍तानी पर सवाल उठाए गए। इस बात में कोई दोरहा नहीं है कि विराट अच्‍छे प्‍येलर हैं लेकिन क्रिकेट एक्‍सपर्ट की माने तों भातरीय खेमें में कप्‍तानी को लेकर कई अडचने आयीं और टीम प्‍लेयर्स को लीड करना मुश्किल दिखाई दिया जिसका पूरा असर ICC T20 World Cup 2021 में भारतीय टीम की परफॉरमेंस पर दिखा।

3. गलत टीम का चयन

हार्दिक पांड्या के फिटनेस पर लगातार कई सवाल उठते नजर आए पीठ की सर्जरी की वजह से हार्दिक बॉलिंग के लिए सही साबित नहीं हुए इसके बावजूद भी टीम में उनके सिलेक्‍शन ने कई सवाल खडे किए। टीम में अनुभवी बॉलर और बल्‍लेबाजों की कमी खली। चहल, धवन के टी 20 रिकॉर्ड देखते हुए उन्‍हें टीम में जगह ना मिलना भी एक बड़ा सवाल रहा।  

4. शुरूआती मैचों में अश्विन को ना खिलाना

हाल ही कुछ मैचों में अश्विन की बेहतरीन परफार्मेंस ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में सहायता की लेनिक टूर्नामेंट के शुरूआती दो मैचों में अश्विन प्‍लेंइग 11 में ना खिलाना काफी मंहगा पड़ा और कमजोर बॉलिंग की वजह टीम इंडिया को पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच हारना पड़ा।

5. नो ब्रेक

ICC T20 World Cup 2021 में खेलने वाले सभी बड़े खिलाडी जैसे विराट कोहली (VIrat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जून से लगातार कई सीरीज का हिस्‍सा रहे हैं। टेस्ट टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल, इंग्लैंड सीरीज और इसके इसके बाद तुरंत बाद प्‍लेयर्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में नजर आए। IPL 2021 का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला गया था, इसके तुरंत बाद ICC T20 World Cup 2021 की शुरूआत 17 अक्टूबर से हुई। बिना ब्रेक के टीम की प्‍लालिंग और प्‍येयर पर गंभीर असर पड़ा इसका खुलासा जसप्रीत बुमराह ने न्‍यूजीलैंड से हार के बाद किया था।

क्रिकेट एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए ये कुछ कारण थे जिनकी वजह से टीम इंडिया का सफर  ICC T20 World Cup 2021 खत्‍म हो गया। हालांकि शुरूआती मैच में मिली हार के बाद इंडियन टीम जल्‍द ही कम्‍बेक किया और बाकी मैचों में लगातार जीत हासिल की।

यह भी जरूर पढें – ड्रीम 11 स्कैम: क्या फ्रॉड है इंडिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन सट्टेबाजी गेम ड्रीम 11, यहां जाने सच-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp