IPL 2023

KKR के इस बैटर पर बरसे गावस्कर, कहा- प्रदर्शन टीम में रहने लायक नहीं

Mandeep Singh

Mandeep Singh: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट में 6 अप्रैल को कोलकाता और बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी। ऐतिहासिक मैदान Eden Garden में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने आरसीबी को 81 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। वहीं, इसी कड़ी में पूर्व ओपनर बल्लेबाज Sunil Gavaskar ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के प्रमुख खिलाड़ी Mandeep Singh को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

बता दें कि मंदीप सिंह Royal Challengers Bangalore के खिलाफ मुकाबले में बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इससे Sunil Gavaskar बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनके मुताबिक Mandeep Singh को हर बार कोई ना कोई फ्रेंचाइजी खरीद लेती है और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है लेकिन अभी तक उन्होंने कोई अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

Mandeep Singh

credit: google

भारत के पूर्व महान क्रिकेटर Sunil Gavaskar ने Mandeep Singh पर निशाना साधा है। कोलकाता के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले मनदीप अब तक इस टूर्नामेंट में कुछ खास करने में नाकामयाब रहे हैं। कोलकाता ने दो मैच खेले हैं और दोनों मुकाबलों में जब टीम को मनदीप की सबसे ज्यादा जरूरत थी तो वह जल्दी पवेलियन लौट गए। पंजाब किंग्स के खिलाफ मनदीप ने दो रन बनाए थे, जबकि बैंगलोर के खिलाफ तो मनदीप खाता भी नहीं खोल सके।

कुछ खास नहीं प्रदर्शन – गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान Sunil Gavaskar मनदीप के प्रदर्शन से प्रभावित नहीं दिखे हैं, क्योंकि वह पिछले आईपीएल में भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। Sunil Gavaskar ने केकेआर के बल्लेबाज के बारे में कहा- वह हर बार एक फ्रेंचाइजी में जगह ढूंढ लेते हैं, लेकिन किसी के लिए भी उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं किया है।

Mandeep Singh का अनुभव

Mandeep Singh की अगर बात करें तो वो आईपीएल में कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए खेला, इसके अलावा आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खेला और अब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा हैं। Mandeep Singh ने 2015 से 2018 तक आरसीबी का प्रतिनिधित्‍व किया और उनका प्रदर्शन साधारण रहा। इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था। इस सीजन वो केकेआर का हिस्सा हैं लेकिन अभी भी वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Mandeep Singh

credit: google

मैच का हाल

मैच की बात करें तो कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन का विशाल टोटल खड़ा किया था। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 44 गेंदों में 57 रन, रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने कमाल की पारी खेलते हुए 29 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन बनाए।

एक रन पर नीतीश आउट

इसके अलावा केकेआर का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वेंकटेश अय्यर तीन रन, Mandeep Singh शून्य, कप्तान नीतीश राणा एक रन, आंद्रे रसेल शून्य पर आउट हुए। आखिर में उमेश यादव छह रन बनाकर नाबाद रहे। आरसीबी की ओर से डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, सिराज, ब्रेसवेल और हर्षल को एक-एक विकेट मिला।

स्पिनरों ने उड़ाई गिल्ली

जवाब में आरसीबी की शुरुआत शानदार रही। विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 29 गेंदों में 44 रन जोड़े। हालांकि, पांचवें ओवर से मैच पलटना शुरू हुआ, जब सुनील नरेन ने विराट कोहली को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद तो बैंगलोर के बल्लेबाज कोलकाता के स्पिन जाल में फंस गए।

कोहली, 21, कप्तान डुप्लेसिस 23, ब्रेसवेल 19, मैक्सवेल पांच, हर्षल शून्य, शाहबाज एक, दिनेश कार्तिक नौ, अनुज रावत एक, कर्ण शर्मा एक और आकाश दीप 17 रन बनाकर आउट हुए। डेविड विली 20 रन बनाकर नाबाद रहे। केकेआर की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, सुयश शर्मा को तीन विकेट मिला। सुनील नरेन को दो और शार्दुल को एक विकेट मिला।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp