Madhya Pradesh

दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकङी गई छात्रा, 15000 मे की थी डील फाईनल: भोपाल

कस्तूरबा गाँधी मेडिकल कॉलेज exams

भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में स्थित कस्तूरबा गाँधी मेडिकल कॉलेज में जीएनएम्  की परीक्षा में एक छात्रा द्वारा दूसरे के स्थान परीक्षा देते हुए पकड़े जाने का मामला सामने आया है।

परीक्षा में कविता कुमारी नामक छात्रा के स्थान पर ज्योति चौरे नाम की महिला परीक्षा में सम्मिलित हुई। जिसके परीक्षा में जाँच कर्ताओ द्वारा ज्योति पर संदेह किया गया। ज्योति एग्जाम में मास्क लगा कर बैठी थी। संदेह होने पर उसका मास्क हटाया गया। एडमिट कार्ड और आधार कार्ड से फोटो मिलाने पर चोरी पकड़ी गई।

वाशरूम का बहाना कर भागने का किया प्रयास, 15000 मे की थी डील फाईनल।

ज्योति ने पकडे जाने पर वाशरूम के बहाने से भागने का प्रयास किया, पर भाग न सकी। कड़ी पूछताछ के बाद ज्योति ने अपनी पहचान बताते हुए बताया कि कविता कुमारी ने उसे परीक्षा(exam) में बैठने के लिए 15000 हज़ार रूपए दिए। पैसे कविता ने ऑनलाइन माध्यम से ज्योति के पति के अकॉउंट में डाले। ज्योति और कविता की मुलाकात बिहार में रहने वाले अभिषेक नामक युवक ने कराई थी।

फ़िलहाल पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है, छानबीन जारी है। एसएसआई वासुदेव के अनुसार छात्रा कविता कुमारी बिहार की रहने वाली है और भोपाल के स्कूल ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की प्रथम वर्षीय छात्रा है।

Also Read:कॉलेज के बाहर खडी रोतीं रहीं छात्राएं, नहीं पिघला सिस्‍टम का दिल, देखें वीडियो:

पकङी गई महिला ने दी सारी जानकारी, 15000 मे हुई डील।

कविता और ज्योति के बीच बिहार के युवक अभिषेक क मधयमा से डील हुई। कविता ने ज्योति को परीक्षा(exam) में बैठने क लिए 15000 हज़ार रूपए दिए। ज्योति ने बड़ी शांति और चालाकी से मास्क के पीछे छुपते हुए एग्जाम हॉल मे प्रवेश किया, लेकिन जाँच कर्ताओ द्वारा संदेह करने पर पकड़ी गई। ज्योति ने पूछताछ करने पर सारी जानकारी दी है।

पुलिस द्वारा इस एक्शन लिया जा रहा है। कवीता कुमारी का २३ फरवरी को  एग्जाम के लिये सेण्टर भोपाल के कस्तूरबा गाँधी मेडिकल कॉलेज में पड़ा। पेपर फंडामेंटल ऑफ़ नर्सिंग का पेपर था। जहाँ कविता के स्थान पर ज्योति पेपर(exam) देने पहुंची। ज्योति नई चौकसे नगर भोपाल की रहने वाली एक शादी शुदा महिला है। जिसके पति का नाम भूपेंद्र कुमार सूर्यवंशी है।

Also Read: ChatGPT cracks Google’s Engineering Exam

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp