Politics

कांग्रेस का आज रायपुर में 85वां अधिवेशन, राहुल गांधी समेत कांग्रेस के 62 बड़े नेता शामिल होंगे

Rahul Gandhi

आज Congress का रायपुर में 85 वां अधिवेशन हो रहा हैं। देशभर से कांगेस के नेता शामिल होंगे । राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे । महाधिवेशन में स्टीयरिंग कमेटी की बैठक हुई ।

बैठक में दो प्रमुख एजेंडे थे । पहला CWC चुनाव और दूसरा Congress पार्टी के संविधान में संशोधन। दो पर चर्चा हुई। बता दें कि CWC चुनाव नहीं होंगे । मल्लिकार्जुन खड़गे को CWC सदस्य नॉमिनेट करने का अधिकार।

विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते CWC चुनाव नहीं चाहते कुछ नेता

ऐसी चर्चा है कि Congress के कुछ नेता CWC का चुनाव नहीं चाहते क्योंकि उनका मनना हैं कि इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं और अगले साल लोकसभा के चुनाव होने हैं ।

इस समय CWC चुनाव कराना ठिक नहीं रहेंगा । इसके बजाए हमें विधानसभा और लोकसभा चुनावों पर फोकस करना चाहिए । हालांकि इस पर अतिंम फैसला मल्लिकार्जुन खड़गे को लेना हैं ।

खड़गे स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में बोले

Congress

Credit: Google

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले 1924 में आज से करीब 100 साल पहले महात्मा गांधी राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष चुने गए थे । तब यह महाधिवेशन मेरे गृह राज्य कनार्टक के बेलगांव में हुआ था ।

उस समय उन्होंने Congress को कम समय में गरीब कमजोर तबकों , गांव देहात के नौजवानों को एक साथ जोड़कर एक आंदोलन बना दिया था । हमें 100 साल बाद उसी संकल्प की जरूरत हैं । ये उनके प्रति हमारी सबसे बड़ी श्रध्दांजलि होगी ।

सबसे पहले मंच पर अबुल कलाम की तस्वीर

Rahul gandhi

Credit: Google

कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में बाईं ओर से मंच पर सबसे पहली तस्वीर में अबुल कलाम दिख रहे हैं । बता दें कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के एक प्रमुख राजनेता थे । वे 1923 से 1940 तक कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में रहे ।

Also Read: VIKASH YATRA: बीजेपी ने विकास यात्रा के दौरान दिया कॉंग्रेस को झटका, दतिया में दो कॉंग्रेस नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

मंच की तस्वीरों में सुभाष चंद्र बोस,  सरदार पटेल , जवाहर लाल नेहरू, महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री, भीमराव आंबेडकर, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और मनमोहन सिंह हैं ।

25 और 26 फरवरी को क्या – क्या कार्यक्रम

25 फरवरीः राजनीतिक , आर्थिक और इंटरनेशनल अफेयर्स पर चर्चा और उसके बाद प्रस्ताव लाए जाएंगे ।

26 फरवरीः किसान कल्याण, कृषि, शिक्षा तथा सामाजिक न्याय, युवा रोजगार पर चर्चा होगी ।

26 फरवरीः कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का दो बजे अंतिम भाषण होगा और चार बजे पैदल रैली होगी । उसके बाद कांग्रेस के बड़े नेता जनसभा को संबोधित कर सकते हैं ।

Also Read: Congress Might Crash in Maharashtra After This MLA Resigned!! See Details…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp