Top News

अपने बालों को झड़ने से बचाना चाहते हैं तो आज ही बंद कर दें इन 5 चीजों का सेवन

वर्तमान समय में बालों का झड़ना कई लोगों के लिए एक बड़ी समस्‍या बन चुका है, इसके पीछे की वजह समय के साथ लोगों की जीवनशैली में भी बदलाव माना जा रहा वहीं दूसरी तरफ खाने पीने पर ध्‍यान न देना भी इस समस्‍या को काफी बड़ा रहा है।

इस बात से आप शायद अंजान होगें मगर आप अपनी डेली लाइफ में जो कुछ भी खाते-पीते हैं, उसका असर आपके बालों पर भी पड़ता है। जी हां, खाने में कई चीजें आपके बालों को नुकसान पहुंचाती हैं। जिससे बाल झड़ने की समस्या और तेज बड़ जाती है, तो अगर आप भी खाने में इन चीजों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आज ही छोड़ दें-

बालों के लिए नुकसान दायक हैं खाने की ये 5 चीजें-

1. चीनी

चीनी आपके शरीर के साथ-साथ आपके बालों के लिए भी बहुत हानिकारक है। अगर आप बहुत अधिक मीठा खाना पसंद करते हैं तो समय के साथ आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं। क्‍योंकि चीनी का सेवन आपके रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ाता है जो बालों के रोम को नुकसान पहुंचाता है और संभावित रूप से बाल और तेजी से झडते हैं।

2. सोडा

बाजार में मिलने वाले ड्रिंक्स में सोडा मौजूद होता है, सोडा और आर्टिफिशियल स्वीटनर बालों के फॉलिकल को नुकसान पहुंचाता है और उसे कमजोर बना सकता है जिससे आपके बाल समय से पहले सफेद और कमजोर हो सकते है साथ इनके झडने के चांस और भी बढ़ जाते हैं।

3. जंक फूड

जंक फूड का बुरा असर सिर्फ आपके शरीर पर ही नहीं होता बल्कि आपके बालों के लिए भी जंक फूड अभिशाप हैं। जंक फूड में सैचुरेटेड और मोनोअनसैचुरेटेड फैट मौजूद होते हैं। खाने से आपकी स्कैल्प ऑयली हो जाती है। यह आपको पोर्स और फॉलिकल्स को ब्लॉक करता है।

4. शराब

आज की मॉडर्न लाइफ में शराब पीना हर किसी के लिए आम हो गया है। लेकिन एल्कोहल का सेवन आपके बालों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। बालों में केराटिन नाम का प्रोटीन बनता है जो यह प्रोटीन हमारे बालों की सुरक्षा करता है। शराब के सेवन से केराटन धीरे धीरे कम होने लगता है और बाल कमजोर खुद टूटने लगते हैं।

5. स्‍मोकिंग

धूम्रपान का सेवन आपके बालों को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है और आपके बालों के झड़ने के जोखिम को बढ़ा सकता है। 2020 के एक अध्ययन में 20 से 35 वर्ष के बीच की उम्र के उन पुरूषों में गंजापन अधिक देखा गया जो लगातार स्‍मोकिंग करते हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- त्वचा की देखभाल: इन 5 घरेलू तरीकों से हटाएं आंखो के नीचे के डार्क सर्कल्‍स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp