Bollywood

Sachin Tendulkar के बाद Sonu Sood हुए डीपफेक का शिकार, वीडियो शेयर कर की खास अपील

Sonu Sood Deepfake Video Viral

Sonu Sood Deepfake Video Viral: सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर अपना एक डीपफेक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो की कहानी एक्टर की फिल्म से जुड़ी है। बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद को लेकर अक्सर कोई ना कोई खबरें सामने आती रहती है। अब इसी बीच वो एक खास वजह से चर्चा में हैं। सोनू सूद उस समय आश्चर्य चकित हो गए, जब उन्हें हाल ही में एक फॉलोअर से डीप फेक वीडियो कॉल की स्क्रीन रिकॉर्डिंग मिली। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बहरूपिया सोनू बनकर मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए फंड्स की ज़रूरत वाले एक परिवार से बातचीत करता है और उन्हें फाइनेंशियल हेल्प की गारंटी देता नजर आ रहा है।

सोनू सूद ने शेयर किया पोस्ट(Sonu Sood Deepfake Video Viral)

सोनू सूद ने साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल(Sonu Sood Deepfake Video Viral) का सहारा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया और लिखा कि, मेरी फिल्म फतेह डीप फेक और फर्जी लोन ऐप्स से जुड़ी वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है। ये एक नई घटना है, जहां किसी ने खुद को सोनू सूद बताकर वीडियो कॉल के जरिए चैट करके एक अनजान परिवार से पैसे ऐंठने की कोशिश की। कई निर्दोष व्यक्ति इस जाल में फंस जाते हैं। मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि अगर आपको ऐसी कॉलें आएं तो सतर्क रहें। फतेह।‘

MP Modi ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले राम मंदिर पर डाक टिकट किया जारी, हनुमान-जटायु और सबरी के भी पोस्टेज स्टैंप

यहां पर सबसे दिलचस्प बात ये है कि, इस तरह की घटनाओं से प्रेरित होकर अभिनेता ने अपनी अगली फिल्म फ़तेह के लिए राइटर और डायरेक्टर बन गए। सूद ने डेढ़ साल तक साइबर क्राइम पुलिस ऑफिसर्स(Sonu Sood Deepfake Video Viral) और एथिकल हैकर्स के इंटरव्यूज के बाद कहानी लिखी। फ़िल्म में वो एक टेक सैवी इन्वेस्टिगेटिव एजेंट के रोल में नजर आने वाले हैं।

सच्ची घटना पर है सोनू सूद की अगली फिल्म

सोनू सूद (Sonu Sood) की फिल्म ‘फतेह’ की अगर बात करें तो इसमें सोनू सूद रियल एक्शन सीक्वेंस(Sonu Sood Deepfake Video Viral) करते नजर आएंगे। उनके साथ इस फिल्म में हॉलीवुड के एक्टर और स्टंटमैन ली विटकर भी हैं, एक्टर ने सोशल मीडिया पर इससे पहले ली विटकर के साथ फोटो शेयर की थी, सोनू सूद का ये दमदार अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया था।

Sachin Tendulkar Deepfake का शिकार हुए उनके नाम, फोटो और आवाज का इस्तेमाल कर ‘फर्जी विज्ञापन’ करने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp