Top News

Shark Tank India: आपके होश उड़ा देगी शार्क टैंक शो के इन 7 शार्क की नेटवर्थ

भारतीयों के लिए स्टार्ट-अप कोई नई बात नहीं है लेकिन यहां हर आइडिया को प्लेटफॉर्म नहीं मिलता है। भारत में इन्वेस्टर्स को फंड के लिए लड़ना पड़ता है लेकिन एक रियलिटी शो है शॉर्क टैंक इंडिया जो कि इस कमी को पूरा कर पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है।

अमेरिका के बिजनेस शो शार्क टैंक से इंस्पायर इस शो में कई अलग-अलग बिजनेस उद्यमियों (Enterpreneurs) आते हैं और शो में मौजूद 7 इंवेस्टर्स के सामने अपना बिजनेस आइडिया रखते हैं। इसके बाद ये सात इंवेस्टर्स फैसला करते हैं कि वे इन बिजनेस में इंवेस्ट करना चाहेंगे या नहीं। इन इंवेस्टर्स को शार्क कहा जाता है। आइए जानते हैं सभी जज शार्कर्स के बारे में-

Shark Tank India Judges Net-Worth

  1. अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) नेट वर्थ- लगभग $95 मिलियन

  • कंपनी- BharatPe
  • पॉजिशन- MD and Co-Founder
  • शार्क टैंक डील16
  • उम्र- 39

अश्नीर ग्रोवर साल 2018 में लॉन्च हुई भारत पे (BharatPe) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। ये एक फिनटेक कंपनी है। 39 साल के ग्रोवर इससे पहले ग्रोफर्स कंपनी में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रह चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, अश्नीर ग्रोवर इस शो के सबसे अमीर शार्क में से हैं और उनकी नेट वर्थ लगभग 700 करोड़ है।


  1. अमन गुप्ता (Aman Gupta) नेट वर्थ- लगभग $95 मिलियन

  • कंपनी – BoAt
  • पॉजिशन – Founder and CEO
  • शार्क टैंक डील – 24
  • उम्र- 39

हेडफोन कंपनी बोट(Boat) के को-फाउंडर और सीईओ अमन गुप्ता की नेटवर्थ भी लगभग 700 करोड़ के आसपास है। ये टेक ब्रैंड हेडफोन्स बनाने के अलावा, ईयरफोन्स, ट्रैवल चार्जर और प्रीमियम केबल्स बनाती है। 39 साल के अमन के पास बमर, शिपरॉकेट और अंवेशन जैसी कंपनियों में शेयर्स मौजूद हैं।


  1. पीयूष बंसल (Peyush Bansal) नेट वर्थ- $80 मिलियन

  • कंपनी – Lenskart
  • पॉजिशन- Co-founder and Chief Executive
  • शार्क टैंक डील – 15
  • उम्र- 36

पीयूष बंसल लेंसकार्ट के सीईओ हैं। लेंसकार्ट देश की लोकप्रिय ई-कॉमर्स पोर्टल है जो चश्मे और लेंस के बिजनेस में है। बंसल ने साल 2010 में इस कंपनी का निर्माण किया था। इससे पहले वे माइक्रसॉफ्ट के साथ काम कर चुके हैं। उनकी नेटवर्थ 600 करोड़ रूपए है।


  1. नमिता थापर (Namita Thapar) नेट वर्थ- लगभग 600 करोड़ रुपये

  • कंपनी – Emcure Pharma
  • पॉजिशन- Executive Director
  • शार्क टैंक डील – 16
  • उम्र- 45

नमिता थापर एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स (Emcure pharmaceuticals) की एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर हैं। नमिता चार्टर्ड अकाउंटेंट भी रह चुकी हैं और वे इंक्रेडिबल्स वेंचर्स लिमिटेड की फाउंडर भी हैं। ये एकेडेमिक संस्था बिजनेस ट्रेनिंग देने का काम करती है। नमिता की नेटवर्थ 600 करोड़ रूपए है।


  1. अनुपम मित्तल (Anupam mittal) नेट वर्थ- $ 50 मिलियन

  • कंपनी – People Group
  • पॉजिशन- Founder and CEO
  • शार्क टैंक डील – 14
  • उम्र- 49

अनुपम मित्तल पीपल ग्रुप के फाउंडर हैं। ये कंपनी शादी.कॉम और मकान.कॉम जैसे मशहूर पोर्टल चलाती है। 50 साल के मित्तल इससे पहले यूएस बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी में काम कर चुके हैं। वे ओला कंपनी में भी इंवेस्ट कर चुके हैं। मित्तल की नेटवर्थ 185 करोड़ है।


  1. गजल अलाग (Ghazal Alagh) नेट वर्थ- $15-25 मिलियन

  • कंपनी – Mamaearth
  • पॉजिशन- Co-Founder and CIO
  • शार्क टैंक डील – Zero
  • उम्र- 33

गजल अलाग सबसे कम उम्र मात्र 33 वर्ष की शार्क हैं। वे मामा अर्थ की को-फाउंडर हैं। गजल ने साल 2016 में इस कंपनी की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 2019 में सुपर स्टार्टअप्स एशिया अवॉर्ड भी मिल चुका है। गजल की नेटवर्थ लगभग 148 करोड़ के आसपास है।


  1. विनीता सिंह (Vineeta Singh) नेट वर्थ- $8 मिलियन

  • कंपनी – Sugar Cosmetics
  • पॉजिशन- CEO and Co-founder
  • शार्क टैंक डील -7
  • उम्र- 37

विनीता शुगर कॉस्मेटिक्स की सीईओ हैं। शुगर कॉस्मेटिक्स देश के पॉपुलर कॉस्मेटिक ब्रैंड में शुमार है। विनीता आईआईएम अहमदाबाद से पासआउट हैं। वे फैब बैग की को-फाउंडर भी हैं। 37 साल की विनीता की नेटवर्थ 59 करोड़ है।

 Also Read: Shark Tank India: अपने बिजनेस को शार्क टैंक इंडिया में ऐसे करें रजिस्‍टर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp