Business

Share Market: ₹197 करोड़ के ऑर्डर से कंपनी के Share में आई तेजी, जानिए क्या है वह आर्डर

Share Market

Share Market: आज हम आपके लिए एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी लेकर आए हैं जिसमें निवेश करने पर आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है बताया जा रहा है कि हाल ही में कंपनी को आर्डर प्राप्त हुआ है इस आर्डर के चलते कंपनी के शेयर में काफी तेजी देखने को मिल रही है ऐसे में यदि आप इस कंपनी में निवेश करते हैं तो इससे आपको काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है तो चलिए इस आर्टिकल में इस कंपनी के बारे में आपको पूरी जानकारी बताते हैं और साथ में कंपनी के Share का पिछला रिकॉर्ड भी आपको बताने वाले हैं

कौन सी है वह कंपनी जाने(Share Market)

आज हम जिस कंपनी के बारे में आपको जानकारी बता रहे हैं वह कंपनी IFL Enterprise Ltd है जिसके शेयर में काफी बढ़ोतरी दर्ज हो रही है इस कंपनी का मार्केट 3.54 बिलियन है कंपनी के 52 वीक का हाई प्राइस देखे तो 52 वीक हाई प्राइस 18.99 रुपए है जबकि 52 वीक लो प्राइस ₹8.45 है

चलिए जाने कंपनी के ऑर्डर के बारे में

Share Marketd

IFL Enterprise LTD कंपनी को सिद्धेश ग्लोबल लिमिटेड से 197.79 करोड रुपए का आर्डर प्राप्त हुआ है कंपनी का यह आर्डर व्हाइट प्रिंटिंग पेपर के लिए 58 Gsm, व्हाइट आर्ट पेपर 80 Gsm, व्हाइट पेपर 120 Gsm, प्लेन व्हाइट पेपर रोल 75 GSM आदि का आर्डर है

क्या है कंपनी का कारोबार जानिए

यह कंपनी कपड़ा का एक भारतीय रिटेल विक्रेता है यह कंपनी कपड़े और उससे संबंधित सामान को बेचने का काम करती है इसके अलावा यह कोटेड, कॉपियर पेपर सहित कागज प्रोडक्ट को भी बेचती है साथ में नोटबुक, आर्ट, क्राफ्ट पेपर आदि उपलब्ध कराने का काम करती है

क्या है कंपनी का हाल जानिए

मौजूदा समय में कंपनी के Share की कीमत में 5% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जिससे कंपनी के शेयर 14.42 रुपए पर पहुंच गए हैं कंपनी को ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयर में और अधिक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है जिससे निवेश करने वाली निवेशकों को इससे फायदा मिल सकता है

यह भी पढ़ेGood Health Tips: इस कड़वी चीज का करें उपयोग, हमेशा मिलेगा बीमारियों से छुटकारा, जानिए क्या है राज

क्या है कंपनी के शेयर का पिछला रिकॉर्ड

बताया जा रहा है कि कंपनी के Share में एक महीने में 10.51% की बढ़ोतरी(Share Market) दर्ज हुई है और यदि 1 साल की बात की जाए तो कंपनी के शेयर में 1 साल में 84.14% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है जबकि 5 साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 4105.41 परसेंट तगड़ा रिटर्न दिया है

यह भी पढ़ेBusiness Idea: आज से ही शुरू करें इस Business को, होगी लाखों की कमाई, जानिए क्या है बिजनेस

Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश करने पर नुकसान होने की संभावना होती है इसलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही शेयर मार्केट में निवेश करें

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp