Top News

Share Market: बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स 142 अंक टूटा, 0.24 फीसदी की गिरावट

Share Market

Share Market: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार छठे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी का भाव कभी ऊपर तो कभी नीचे आने का सिलसिला लगातार जारी रहा। मेटल शेयरो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। ऑटो, रिएलिटी और FMCG शेयर मे भी दबाव देखने को मिला है।

CPSI, एनर्जी, PSI Index बढ़त के साथ बंद हुए। बिजनेस के में सेंसेक्स (Sensex) 141.87 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 59463.93 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, साथ ही निफ्टी (Nifty) 45.45 अंक की गिरावट देखी गयी यानी 0.26 फीसदी घटकर 17465.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market:आज के दिन किसे लाभ हुआ और किसे हानी ?

Share Market

Source – Google

Share Market: आज के कारोबार में Divis Laboratories, Adani Ports, Asian Paints, Coal India और Dr. Reddy’s Laboratories निफ्टी के टॉप गेनर रहे। तो वहीं Adani Enterprises, Hindalco Industries, M&M, JSW Steel और Tata Steel निफ्टी के टॉप लूजर भी रहे।

अडानी ग्रुप की कंपनी LIC के निवेश की कीमत हुई नेगेटिव

Share Market

Source – Google

Share Market: एक्सचेंज पर उपलब्ध दिसम्बर के तीमाह में शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक 22 फरवरी को बाजार बंद होने के समय अडानी ग्रुप की कंपनी में LIC का निवेश मुल्य 33,632 Crore रुपय था।

SPICEJET Q3 का सालाना मुनाफा 110 crore पर पहुंचा

Share Market: स्पाइसजेट ने 31 दिसम्बर को खत्म हुई तीसरी तीमाही के नतीजे जारी किए गए हैं। इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधर से बढ़कर 110 Crore रुपय पर आ गयी है। वहीँ कंसो आय 2263 Crore रुपये से बढ़कर 2317 Crore पर आ गया।

कल यानी 23 फरवरी को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

Share Market

Source – Google

Share Market: पिछले कारोबारी सत्र में भी 30 शेयर पर आधारित BSI Sensex 139.18 अंक यानी 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 59805,80 के स्तर पर बंद हुआ था बाजार, वहीँ निफ्टी 43.05 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 17511.25 के स्तर पर हुआ था बंद।

ये भी पढ़े: फरवरी में गर्मी ने ढाया सितम, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

7 पैसे बढ़कर खुला था रुपया

Share Market: भारतीय रुपया शुक्रवार को 82.74 के पिछले बंद भाव के मुकाबले 7 पैसे बढ़कर 82.67 रुपये/डॉलर पर खुला था।

ये भी पढ़े: बोले छोटी अर्थव्यवस्था होने की वजह से हम चीन से नहीं लड़ सकते, बयान पर कॉंग्रेस ने ली चुटकी !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp