Business

Share Market: इस कंपनी के Share में लगातार तेजी, कंपनी को मिला नया ऑर्डर, जानिए कौन सी है यह कंपनी

Share Market

Share Market: यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें निवेश करने से आपको काफी अच्छा मुनाफा मिल सकता है बताया जा रहा है कि कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है जिसके चलते कंपनी के शेयर में बंपर तेजी देखने को मिल रही है ऐसे में यदि आप इस कंपनी के Share में Investment करते हैं तो इस कंपनी के माध्यम से आपको काफी अच्छा रिटर्न मिल सकता है तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी डिटेल से बताते हैं और साथ में कंपनी के पिछले रिटर्न के बारे में भी आपको बताते हैं

जानिए कंपनी का नाम(Share Market)

आज हम आपसे जिस कंपनी के बारे में चर्चा कर रहे हैं वह कंपनी EIMCO ELECON कंपनी है इस कंपनी के Share में लगातार बाराती दर्ज हो रही है बताया जा रहा है कंपनी को एक आर्डर प्राप्त हुआ है जिसकी जल्दी कंपनी के शेयर में अतिथि देखने को मिल रही है यदि कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो कंपनी का मार्केट कैप 5.18 बिलियन है और कंपनी का 52 वीक हाई प्राइस 956.45 है जबकि 52 वीक लो प्राइस 333.55 है

चलिए जानते हैं कंपनी के ऑर्डर के बारे में

Inderdeep construction

बताया जा रहा है कि कंपनी को Inderdeep construction से 60 करोड़ का आर्डर प्राप्त हुआ है यह कंपनी कोल माईनिंग मशीन सप्लाई करेगी और यह काम कंपनी को 31 दिसंबर 2024 से पहले करना है जब यह सूचना शेयर मार्केट में हुई तो Share खरीदने(Share Market) के लिए निवेशक की होड़ मच गई कंपनी का मुनाफा मौजूदा साल में 1.30 करोड रुपए से बढ़कर 5.36 करोड रुपए हो गया है इस दौरान कंपनी की आमदनी 30.78 परसेंट से बढ़कर 43.78 करोड रुपए पर पहुंच गई है

यह भी पढ़ेSamsung ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा, इस 5G फोन को नए वॉलेट कलर में किया लॉन्च

चलिए जानते हैं Share का पिछला रिकॉर्ड

कंपनी के Share में एक महीने में 20% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और जनवरी से सितंबर तक के रिटर्न की बात करें तो कंपनी के शेयर में 100% से अधिक की तेजी देखने को मिली है जबकि एक साल में कंपनी के शेयर में 150% की बढ़ोतरी दर्ज हुई है और 3 साल में कंपनी के शेयर ने 200 परसेंट का तगड़ा रिटर्न दिया है जिसके चलते निवेशकों को काफी ज्यादा मुनाफा मिल सकता है

यह भी पढ़ेPakistan में हुए दो बड़े Bomb धमाके, एक धमाके में मरे 52 लोग दूसरे में ढह गई मस्जिद

Disclaimer: शेयर मार्केट में निवेश करने पर नुकसान होने की संभावना होती है इसीलिए हमेशा किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही शेयर मार्केट में निवेश करें।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp