HomeStateMadhya Pradeshशहडोल में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, लोको पायलट की मौत,...

शहडोल में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, लोको पायलट की मौत, कई ट्रेनें प्रभावित

Shahdol: मध्यप्रदेश में शहडोल के पास सिंहपुर रेलवे स्टेशन में दो मालगाड़ी की आपस में जोरदार टक्कर हुई है। जिससे मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई। ये घटना आज सुबह 6:45 बजे के पास हुई है। दुर्घटना में मालगाड़ी के एक ड्राइवर की मौत की खबर भी है। जानकारी के अनुसार ये हादसा सिग्नल ओवरशूट की वजह से हुआ है। मतलब रेड सिग्नल के साइन के बाद भी मालगाड़ी रुकी नहीं और पहले से खड़ी मालगाड़ी से उसकी टक्कर हो गई।

जानकारी के अनुसार फिलहाल Shahdol नगरपालिका की फायर टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले लोको पायलट का नाम राजेश प्रसाद गुप्ता है। नगर पालिका की फायर टीम एवं रेलवे की रेस्क्यू टीम द्वारा करीब दो घण्टे के मशक्कत के बाद लोको पायलट का शव निकाला गया है।

Shahdol
credit: google

अभी भी घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भेजा गया है, घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के चलते कई ट्रेने प्रभावित हो रही हैं। कटनी की ओर से बिलासपुर जा रही संपर्क क्रांति को शहडोल में ही रोक दिया गया है, वहीं, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने 15 बसों के जरिए पैसेंजर को Shahdol से बिलासपुर भेजने की तैयारियां शुरू की हैं।

वहीं, दुर्घटना की खबर लगते ही मौके पर आरपीएफ व जीआरपीएफ का बल भी रवाना हो गया है। इस भीषण रेल हादसे के कारण दोनों ओर की रेल आवाजाही फिलहाल बन्द है। राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि मार्ग को ट्रेनों की आवाजाही के लिए प्रशस्त किया जा सके। टक्कर इतनी तेज थी कि एक इंजन के परखच्चे उड़ गए। हादसे की जांच शुरू कर दी गयी है।

Shahdol
credit: google

सिंहपुर के पास हुए हादसे के चलते करीब आधा दर्जन गाड़ियां प्रभावित हुई हैं, जिनमें संपर्क क्रांति कटनी से बिलासपुर जाने वाली, चिरमिरी कटनी मेमो, अंबिकापुर जबलपुर, बिलासपुर कटनी मेमू, बिलासपुर Shahdol लोकल, नर्मदा इंदौर बिलासपुर, बरौनी गोंदिया ट्रेन शामिल है।

वहीं, यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेल प्रबंधन के द्वारा Shahdol रेलवे स्टेशन से बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक जाने की सुविधा रेल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है।

Shahdol
credit: google

ऐसे हुआ हादसा

सिंहपुर रेलवे स्टेशन की तीसरी लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी, जिसमें कोयला लोड था तभी बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी रेड सिग्नल को तोड़कर आगे बढ़ी और पीछे से टकरा गई, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के कुल पांच इंजन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसके कारण गाड़ियों का आना-जाना प्रभावित हो गया है, लाइन क्लियर करने के लिए बिलासपुर व कटनी से मशीन बुलाई जा रही है।

रद्द की गई गाड़ियां

  1. बिलासपुर से Shahdol के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  2. Shahdol से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
  3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
  4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
  6. अम्बिकापुर से Shahdol के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  7. Shahdol से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।
  8. अम्बिकापुर से Shahdol के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
  9. Shahdol से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
  10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी।
Shahdol
credit: google

पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां

दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी।

गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

  1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द
  2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द
  3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

  1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया
  2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग
RELATED ARTICLES

Most Popular