Top News

मध्‍य प्रदेश: कलेक्‍टर के घर चोरी करने गए चोरों ने पत्र लिखकर की शिकायत, कहा-

मध्य प्रदेश के देवास से आयी एक चोरी की घटना सोशल मीडिया पर मजाक का विषय बन रही है। सिविल लाइंस इलाके में अनुमंडल दंडाधिकारी (एसडीएम) त्रिलोचन गौर के सरकारी आवास पर अज्ञात बदमाशों ने कथित तौर पर लूटपाट की। इतना ही नहीं चोरों ने रकम से खुश ना होकर कलेक्‍टर को पत्र भी लिखा जिसमें उन्‍होनें शिकायत की।

आरोपी ने एसडीएम साहब के घर के अंदर एक नोट भी छोड़ा जिसमें लिखा, “अगर घर में पैसे नहीं थे, तो आपको इसे लॉक क्‍यों किया था, कलेक्टर।” हालांकि एफआईआर के अनुसार चोरों ने  ₹30,000 नकद और कुछ आभूषण चोरी किए हैं।

पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में गौर ने कहा कि वह और उनकी पत्नी सप्ताहांत में ही देवास स्थित उनके आवास पर आए थे। दंपति जब 9 अक्टूबर को अपने घर लौटे तो उन्‍होनें देखा कि उनके घरों का ताला टूटा हुआ है और घर से 30000 रुपये नकद और आभूषण गायब हैं। उन्हें एक हस्तलिखित नोट भी मिला, जिसे कथित तौर पर चोरों ने लिखा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि चोर ने नोट लिखने के लिए सरकारी अधिकारी के नोट-पैड और पेन का इस्तेमाल किया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

यह भी जरूर पढें- कश्‍मीर: आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला, 5 जवान शहीद, यहां देखें घटना से जुड़ी पूरी अपडेट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp