Top News

तीसरी लहर की आशंका खत्म होने तक नहीं खुलेंगे स्कूल : सीएम शिवराज 

मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार शाम कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच बड़ी बात कहते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए जब तक कोरोना की तीसरी लहर की आशंका पूरी तरह से समाप्त नहीं हो जाती। तब तक स्कूलों को नहीं खोला जा सकता है।

साथ ही इस कार्यकाल के दौरान स्कूल पूर्व निर्धारित स्कूल फीस ही ले सकेंगे और इसमें कोई वृद्धि नहीं हो सकेगी। इसके अलावा कोई अन्य शुल्क भी नहीं लिया जा सकता है। इस दौरान सीएम ने बाजार में बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर नाराजगी भी जाहिर की।

जुलाई में लगेंगे 58 लाख से ज्यादा लोगों को टीके : 
कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है। सोमवार काे इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में रोजाना 60 से 70 हजार तक टेस्ट किए जा रहे हैं। भविष्य में रोजाना 1 लाख टेस्ट होंगे और जुलाई माह में 58 लाख लोगों को कोविड टीका लगाया जाएगा।

वहीं अगस्त माह में जुलाई से ज्यादा टीके मिलने की बात भी सीएम ने कही। वहीं इस दौरान उन्होंने विवाह समारोह में 50 से ज्यादा लोगों के आने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही कोरोना को न्योता है।

यह भी पढ़ें : सिंधिया को माेदी मंत्रीमंडल में जगह मिलना तय, आज इंदौर से रवाना होंगे दिल्ली  

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp