Turkey Earthquake। तुर्की क शहरों की जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें मलबों के ढेर में बदली इमारतों, आसपास खड़े इमरजेंसी वाहनों और टेंट के बने राहत शिविरों को देखा जा सकता है।
ये सैटेलाइट तस्वीरें Maxar Technologies ने जारी की हैं। ये तस्वीरें तुर्की के इस्लाहिये और नूरादागी इलाके में भूकंप से हुई तबाही का मंजर दिखाने वाली हैं।
जमींदोज इमारतें, मलबों का ढेर और ढेर में जिंदगियों की तलाश में जुटीं रेस्क्यू टीमें, फिलहाल ऐसा हाल तुर्की (Turkey Earthquake) के शहरों में देखने को मिल रहा है।
तुर्की में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने हर तरफ तबाही मचा दी है। इस तबाही को सैटेलाइट तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है।
तुर्की के शहरों की जो सैटेलाइट फुटेज सामने आई हैं, उनमें शहरों के वीरान जैसी हालत देखने को मिल सकती है। भूकंप वाले इलाके में हर तरफ मलवा ही मलवा नजर आ रहा है। आसपास इमरजेंसी वाहनों और टेंट के बने राहत शिविरों को देखा जा सकता है।
Turkey Earthquake में इस्लाहिये का हाल
इस्लाहिये शहर में दर्जनों इमारतें ढह चुकी हैं। शहर के बीचों बीच बनी हकी अली ओत्तुर्क मस्जिद के पास बने घर अब पूरी तरह से तबाह हो गए हैं।
शहर के 2 ब्लॉक में 13 बिल्डिंग्स ढेर में तब्दील हो गई हैं। ये सभी इमारतें 3-5 मंजिला थीं। मस्जिद परिसर के पास बनी दो ऊंची इमारतें भी पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं।

इस्लाहिये शहर में बुलडोजर नजर आ रहे हैं। ये इमारतों के मलबों को हटाने का काम करने में जुटे हैं। वहीं रेस्क्यू टीमें मलबों में दबी जिंदगियों को बचाने में लगी हुई हैं। नूरदागी में हाइवे पर दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली मलबों से भरे नजर आ रहे हैं।
बता दें कि नूरदागी एक हरा भरा शहर माना जाता है। यहां अब रेस्क्यू टेंट नजर आ रहे हैं। मलबे में दबे जिंदा लोगों को शरण दी जा रही है। नूरदागी शहर में जो इमारतें खड़ीं हैं, उन्हें भी बहुत नुकसान पहुंचा है।
तुर्की से सीरिया तक तबाही (turkey earthquake)
तुर्की और सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। दोनों देशों में अब तक करीब 8000 लोगों की जान जा चुकी है।

तुर्की में 5,894 लोगों की मौत , जबकि 34 हजार 800 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं।वहीं विद्रोहियों के नियंत्रण वाले सीरिया में 1,220 लोगों की मौत हुई है।
वहीं सीरिया में सरकार नियंत्रित इलाकों में 812 लोगों की मौत हुई है। तुर्की और सीरिया में करीब 11000 इमारतें तबाह हो चुकी हैं।
70 देशों ने बढ़ाया हाथ (turkey earthquake)
तुर्की में 3 महीने तक इमरजेंसी की घोषणा की गई है। यहां सभी स्कूलों को 13 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। सरकारी इमारतों को शेल्टर होम में तब्दील कर दिया गया है।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने बताया कि अब तक 70 देश और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठन मदद के लिए आगे आए हैं।
उन्होंने कहा कि यह तुर्की ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी आपदा है। तुर्की में 10,000 कंटेनर को शेल्टर बनाने की तैयारी क गई है।
ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान
तुर्की-सीरिया में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र गांजियाटेप प्रांत में था। इसके बाद तुर्की में कई आफ्टरशॉक आए। इन झटकों ने सभी को दहला दिया।

इमारतें देखते हि देखते ढह गईं और मलबे के ढेर में बदल गईं। तुर्की का 2200 साल पुराना किला भी जमींदोज हो चुका है। इसे तुर्की का सबसे संरक्षित किला माना जाता था। इसका इतिहास रोमन साम्राज्य के दौर से जुड़ा हुआ है, जिसका इस्तेमाल वॉचटावर के तौर पर किया जाता था।
Also Read: Turkey Earthquake Live Updates: Exclusive Ariel Images Sighted the Volume of Damage!!