Top News

Sardar Udham Review: फिल्‍म देख इमोशनल हुए फैन्‍स, बताया विक्‍की कौशल के करियर की बेस्‍ट फिल्‍म-

Vicky Kaushal की नई फिल्‍म Sardar Udham,16 अक्टूबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो चुकी है। रिलीज होते ही फिल्‍म काफी काफी सुर्खियां बटौर रही है। शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित फिल्‍म सरदार उधम सिंह में  विक्की कौशल, अमोल पाराशर, शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, बनिता संधू, क्रिस्टी एवर्टन जैसे बेहतरीन कलाकरों ने भूमिका निभाई है।

यह फिल्‍म क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह की जीवनी पर आधारित हैं जिन्‍होनें जलियावाला बाग हत्‍याकांड का बदला लंडन जाकर लिया था। फिल्‍म में दिखाया गया है कि कैसे सरदार उधम सिंह ने अकेले ही इतने बड़े मिशन को अंजाम दिया था जिसने पूरे ब्रिटिश साम्राज्य को हिला कर रख दिया था।

फिल्‍म देख चुके लोग सोशल मीडिया पर अपने बेहतरीन रिव्‍यू शेयर कर रहे हैं। साथ ही नेटिज़न्स ट्विटर पर निर्देशक शूजीत सरकार की फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को चित्रित करने के लिए काफी प्रशंसा कर रहे हैं।

ऑस्‍कर की हकदार है सरदार उधम सिंह – फैन्‍स

सरदार उधम सिंह के किरदार में विक्की कौशल ने जो किया है उसके लिए फैन्‍स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई नेटिज़न्स ने लिखा कि फिल्म ऑस्कर की हकदार है, विक्‍की की बेहतरीन अदाकारी के लिए सोशल मीडिया पर गजब के रिव्‍यू देखने को मिल रहे हैं। यहां हम कुछ चुनिंदा रिव्‍यू लेकर आए हैं जो विक्‍की कौशल और सरदार उधम सिंह की स्‍टॉर कास्‍ट को लेकर लोगों द्वारा लगातार शेयर किए जा रहे हैं।

Sardar Udham Reviews:

यह फिल्म अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद अपने देशवासियों की मौत का बदला लेने के लिए सरदार उधम सिंह की कहानी दिखाती है फिल्‍म में दिखाया गया है कि उधम सिंह जलियावाला बाग का हिस्‍सा थे और उन्‍होनें हजारों लोगों को अपनी आंखो से मरते हुए देखा था। फिल्‍म लोगों को काफी इमोश्‍लन कर रही है साथ ही भारत के एक वीर स्‍वतंत्रता सेनानी की कहानी से प्रेरित भी कर रही है।

यहां देखें फिल्‍म का ट्रैलर:

यह भी जरूर पढें- IND vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp