Top News

IND vs PAK Dream11 Prediction, Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के खत्‍म होने के बाद अब क्रिकेट फैन्‍स की निगाहें ICC T20 World Cup 2021 पर होगीं। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर, 2021 तक यूएई और ओमान में आयोजित होने वाले ICC T20 World Cup 2021 की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

भारतीय फैंन्‍स की बात करें तो IPL 2021 के खत्म होने के साथ, देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों को 24 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच का बेसब्री से इंतजार है। पिच रिपोर्टस के अनुसार आइए जानते हैं IND vs PAK मैच में क्‍या होगीं दोनों टीम की रणनीतियां-

IND vs PAK Dream11 Team Prediction, Playing 11, Fantasy Cricket Tips for India Vs Pakistan- T20 World Cup 2021

Match Details:

  • Match – Pakistan vs India
  • स्थान – दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
  • समय – 24 अक्टूबर 2021, रविवार, शाम 7:30 बजे
  • कहां देखें लाइव – स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, हॉटस्टार

IND vs PAK T20 Pitch Report

दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अब तक हुए सभी मैचों में पिच तेज बॉलर के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई है, तेज गती को सपोर्ट करने वाले दुबई के इस मैदान पर पाकिस्तान बनाम इंडिया मैच में तेज बॉलर्स का काफी उम्‍मीदें है। उम्मीद है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी क्‍योंकि रन चेस करने वाली टीम ने इस पिच सबसे ज्‍यादा मैच जीते हैं। पिच से जुड़ी कुछ खास बातें-

  • लक्ष्‍य का पीछा करते हुए 70 प्रतिशत मैच जीते हैं।
  • पहले बल्‍लेबाजी कर रही टीम का एवरेज स्‍कारे 135 से 155 के बीच रहा है।
  • पिच पर फास्‍ट बॉलर को सबसे अधिक विकेट मिले हैं।
  • पावरप्‍ले में विकेट मिलने की संभावना सबसे तेज है।
  • टॉस मैच में सबसे बड़ी भूमिका निभाऐगी।

Indian Team Playing 11 Prediction

  1. विराट कोहली (कप्तान),
  2. रोहित शर्मा,
  3. केएल राहुल,
  4. सूर्यकुमार यादव,
  5. ऋषभ पंत,
  6. हार्दिक पांड्या,
  7. रवींद्र जडेजा,
  8. वरुण चक्रवर्ती,
  9. जसप्रीत बुमराह,
  10. भुवनेश्वर कुमार,
  11. मोहम्मद शमी।

 Pakistan Team Playing 11 Prediction

  1. बाबर आजम (कप्तान),
  2. मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर),
  3. आसिफ अली,
  4. मोहम्मद हफीज,
  5. सोहैब मकसूद,
  6. इमाद वसीम,
  7. शादाब खान,
  8. हसन अली,
  9. हारिस रऊफ,
  10. मोहम्मद हसनैन,
  11. शाहीन अफरीदी।

Ind vs Pak Fantasy Cricket Tips: इन प्‍लेयर्स पर लगा सकते हैं पैसा

  1. जसप्रीत बुमराह: भारत के तेज गेंदबाज बुमराह न सिर्फ तेज गती रखते हैं बल्कि यार्कर, आउट स्विंग, इन स्विंग से भी बल्‍लेबाज को परेशान कर सकते हैं। दुबई में पिछले महीने से लगातार आईपीएल खेल रहे बुमराह को यहां के मैदान का अनुभव सबसे ज्‍यादा है। 24 अक्‍टूबर को होने बाले Ind vs Pak मैच में बुमराह आकपे 2 से 3 विकेट निकाल कर दे सकते हैं।
  2. शाहीन अफरीदी: पाकिस्‍तान के तेज बॉलर जो लगातार अपनी गति से बल्‍लेबाजों को परेशान करते हैं इस मैच में बड़ा रोल निभा सकते हैं, शाहीन की तेज गति भारतीय बल्‍लेबाजों को काफी परेशान कर सकती है।
  3. मोहम्मद हफीज: पाकिस्‍तान के सबसे अनुभवी प्‍लेयर हफीज को तेज पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है जो पाकिस्‍तान की बैटिंग में अहम रोल निभा सकते है। बल्‍लेबाजी क्रम में हाफीज को चुनना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है।
  4. हार्दिक पांड्या: इस साल के आईपीएल में भले की हार्दिक ने कुछ खास न किया हो लेकिन पाकिस्‍तान के खिलाफ हमेशा अच्‍छे फॉर्म में रहे हार्दिक इस मैच में आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकते हैं। बेहतरीन बल्‍लेबाज होने के साथ साथ हार्दिक तेज गती के गेंदबाज है जो आपको काफी फायदा दे सकते हैं।
  5. के एल राहुल: इस साल आईपीएल में राहुल ने दुबई के मैदान पर तेंज गेंदबाजों के खिलाफ सबसे ज्‍यादा रन बनाए हैं उन्‍होनें 47 की औसत से करीब 280 बनाए हैं जो भारतीय टीम के लिए काफी अच्‍छा साबित हो सकता है। अपनी Dream Team में के एल राहुल को जरूर शामिल करें।
  6. मोहम्मद रिजवान:  रिजवान पाकिस्तान टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला में उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है इन्होंने 3 मैचों में 176 रन बनाए इसमें दो अर्धशतक पारियां भी शामिल है। पहले मैच में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 46 रन की पारी खेली इस मैच में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।

IND vs PAK Dream11 Team Prediction:

Dream11 team will be updated soon

यह भी जरूर पढें- एक साल पुराने इस वीडियो की वजह से हरियाणा में गिरफ्तार हुए युवराज सिंह, जानिए पूरा मामला

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp