Uncategorized

Sania Mirza India: सानिया मिर्जा ने क्या किया हैं ऐलान, क्या हैं सानिया का फैसला!

Sania Mirza

Sania Mirza Tennis India: भारतीय टेनिस टीम की स्टार खिलाड़ी Sania Mirza ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। Sania Mirza को उनके फैंस अब आखिरी बार दुबई के टेनिस चैंपियनशिप में अगले महीने ही खेलती हुई देख पायेंगे। आपको बता दें, कि Sania Mirza के टेनिस से संन्यास का बयान उनके पति और पाकिस्तानी  क्रिकेटर शोएब  मलिक से तलाक की खबरों के बीच आया है। वहीं रिपोर्ट की माने तो Sania Mirza  ने टेनिस से संन्यास लोने का  फैसला अपनी चोट के चलते लिया है.

Sania Mirza

credit: google.com

सानिया लंबे अरसे से अपनी पर्सनल लाइफ से है, परेशान

Sania Mirza

credit: google.com

जानकारी सूत्रों के मुताबिक Sania लंबे अरसे से अपनी निजी जिंदगी को लेकर परेशान चल रही हैं. Sania और पति के बीच शोएब के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिसके चलते सानिया ने टेनिस से संन्यास लेने की जानकारी दी । हालांकि यह तो सभी लोग जानते है कि अब तक Sania का  करियर काफी प्रभावी रहा है. 

ये भी पढ़े: Sunil Shetty ने #Boycott Bollywwod ट्रेंड को लेकर CM Yogi Adityanath क्या कही बात! जानिए हमारे साथ

जानिए सानिया ने संयास लेने का फैसला क्यो किया

Sania Mirza

credit: google.com

हाल ही में Sania ने एक इंटरव्यू दिया था। जिसमें सानिया कहती हैं कि उन्होंने पिछले साल ही टेनिस से रिटायरमेंट लेने का प्लान कर लिया था। सानिया आगे बोलती हैं, कि मैं ईमानदारी से कहूँ तो वह एक ऐसी इंसान हैं, जो अपने ही नियम और शर्तों पर ही जीना पसंद करती हैं। वह अपनी चोट के कारण टीम से बाहर नहीं होना चाहती हैं। हालांकि वह अभी भी ट्रेनिंग ले रही हैं। वास्तव में उनके दिमाग में इमोशनली रूप से इतना आगे बढ़ने की क्षमता नहीं है.और  उनको अपने खेल को और आगे बढ़ाने में काफी मुश्किलें है.

इसी बीच सानिया की तलाक की खबरें काफी सुर्खियों में हैं,

Sania Mirza

credit: google.com

आपको  बता दें कि सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी। लेकिन काफी समय से दोनों  रिश्ते में अनबन चल रही है। रिपोर्ट की माने तो, तो दोनों के रिश्तों को लेकर  बीच-बीच में तलाक की खबरें भी सामने आ रही हैं.। Sania Mirza अपने करियर में पिछले 20 साल से प्रोफेशनल मुकाबले खेल रही हैं. साथ ही सानिया को फरवरी होने वाले दुबई में डब्ल्यूटीए 1000 टेनिस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेलते हुए देखा जायेगा।.

ये भी पढ़े: Joshimath Landslide:भारत-तिब्बत सीमा पर स्थित देश के अंतिम शहर जोशीमठ का अस्तित्व गंभीर खतरे में

Also Read: The Most Active Hawaii Kilauea Volcano is Erupting Once Again

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp